मुख्यमंत्री को ग्वालियर के वेहट आगमन पर दिए ज्ञापन पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं होने के कारण ई-मेल भेजकर कार्रवाई की मांग की - महेश मदुरिया

ग्वालियर 14 जून / दलित आदिवासी महापंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश मदुरिया ने आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया दलित आदिवासी महापंचायत में अपने सैकड़ों साथियों के साथ महेश मधुरिया के नेतृत्व में 8 जून 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का ग्वालियर के वेहट आगमन पर शोभा यात्रा के दौरान दलित आदिवासियों की 25 सूत्री मांगों के साथ जनजाति कार्य विभाग के दलित आदिवासी विरोधी अधिकारियों को हटाने उन को निलंबित करने फर्जी छात्रवृत्ति घोटाले की अरबों रुपए का भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को निलंबित कर ले और अभी तक जितनी शिकायतें की गई है उनकी जांच कराने के आदेश करने जांच से पूर्व अधिकारियों को वर्तमान प्रभारों से हटाने की भी मांग की गई तब माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने प्रति मंडल से चर्चा करते हुए कहा था कि आप चिंता न करें इन भ्रष्ट अधिकारियों को मैं हटा लूंगा इनके विरोध में कार्रवाई करूंगा लेकिन आज 1 सप्ताह निकल गया अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए दलित आदिवासी महापंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश मधुरिया ने मुख्यमंत्री को ईमेल और स्पीड पोस्ट से बेहट में दिए गए ज्ञापन की याद दिलाते हुए दोषी अधिकारियों को निलंबित करने उन्हें आज ज्ञापन भेजा है महेश मधुरिया ने बताया कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई और हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम मजबूरन पुणे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे I 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

28 दिसंबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:14 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:31 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...