दिनदहाडे व्यापारियो के साथ हो रही लूट की घटनाओं का खुलासा कर थाना मोहनगढ़ पुलिस द्वारा आरोपियो को किया गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार


टीकमगढ़ l 21.05.2023 को फरियादी (व्यापारी) सुनील कुमार साहू पिता कैलाश साहू निवासी पृथ्वीपुर का मोहनगढ़ मार्केट में अपने उधारी के पैसो की उगाई कर अपने साथी वीरेन्द्र यादव के साथ मोटरसाईकिल से मोहनगढ़ से टीकमगढ़ तरफ जा रहा था तभी दरगांयखुर्द के आगे पटैया नाला के पास में तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उक्त व्यापारी की मोटरसाईकिल रोककर उससे पैसो का एक बैग जिसमें 11000 रूपये, भाई की शादी के निमंत्रण कार्ड एवं मोटरसाईकिल के कागजात रखे थे छीनकर ले गये। उक्त फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मोहनगढ़ में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक-120/2023 धारा 392 भादवि0 का पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद कुमार वर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं एसडीओपी  जतारा श्री अभिषेक गौतम  के मार्गदर्शन में उपरोक्त लूट के अज्ञात आरोपियों की धरपकड़  हेतु थाना प्रभारी मोहनगढ़ निरीक्षक नसीर फारूकी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई उक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 04.06.2023 को लूट के तीन आरोपी 1.केपी राजा पिता मंगल सिंह परमार निवासी ककरेला जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश 2. अंशुल राजा पिता बृजपाल सिंह परमार निवासी ककरेला जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश 3. आरोपी गब्बू राजा उर्फ विजयबहादुर पिता पंचम सिंह परमार निवासी हनुपुरा थाना मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछतांछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग संसुआ के हल्केभैया (राजा) ठाकुर एवं बरौदा डांग के शशि राजा ठाकुर के साथ मिलकर व्यापारियो को लूटने की योजना बनाते थे जिसमें हल्केभैया राजा एवं शशि राजा ठाकुर टारगेट किये गये व्यापारी की रैकी करते थे और हम लोग उन व्यापारियों के साथ लूट करते थे। लूट करते समय हल्के भैया और शशिराजा भी वही आस पास मौजूद रहते थे और सुरक्षा के लिये हम लोग  अपने पास हथियार (कट्टे) भी रखते थे | आरोपियो से लूट की घटना में प्रयुक्त किये कट्टों, कारतूस एवं मोटर साईकिल एवं नगदी जप्त कर उक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त आरोपियो द्वारा दिनांक 15.05.2023 को जिला निवाड़ी थाना जेरोन अन्तर्गत हथेरी जेरोन रोड पर पुलिया के पास भी एक व्यापारी के साथ 60,000 रूपये की लूट करना भी स्वीकार किया है।

उपरोक्त लूट का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारूकी, उनि0 संदीप चौधरी, उनि चन्दन शाक्य, प्र0आर. सनिल शर्मा, प्र0आर0 शैलेन्द्र चौधरी, प्र0आर0 चन्द्रकान्त पाण्डेय, प्र.आर. ताजुद्दीन खांन, प्र0आर0 जागेश साहू, आर0 रजित दांगी, आर0 सत्येन्द्र राजपूत, आर0 सुनील कुमार, आर. शत्रुघन दांगी, आर0 रवेन्द्र यादव, आर. रतिराम अहिरवार, आर. जितेन्द्र, आर0 अमित ओझा, आर0 चालक यशवन्त यादव एवं सायवर सेल प्रभारी मयंक नगाईच, प्र0आर0 रहमान खान का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...