जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश की जिला स्तरीय बैठक खरगापुर में आयोजित

अभय मोर जिलाध्यक्ष, रंजीत सिंह महासचिव सहित जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी का पुर्नगठन 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश की जिला इकाई की बैठक रविवार 18 जून को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु दयाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में खरगापुर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार यशोवर्धन नायक एवं मनीष असाटी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार यशोवर्धन नायक ने मैदानी पत्रकारों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। श्री नायक ने कहा कि पत्रकारों को पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए तथा कोई भी कठिनाई आने पर संगठन के वरिष्ठ पत्रकारों को अवगत कराते रहना चाहिए। श्री नायक ने कहा कि टीकमगढ़ में पत्रकार भवन के बावत जांच होनी चाहिए, यह भवन सभी पत्रकारों की निधि है। इससे आज तक प्राप्त किराए का हिसाब-किताब सार्वजनिक होना चाहिए। पत्रकार भवन को मुक्त कराने के लिए सभी पत्रकारों को एकजुटता से एक साथ आने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान सर्व सहमति से संगठन का जिलाध्यक्ष अभय मोर एवं महासचिव रंजीत सिंह परिहार को निर्वाचित किया गया। इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव, आमिर खान, नीरज जैन, शेख हनीफ, गंधर्व सिंह एवं सचिव हेमंत शर्मा, सुबोध पाठक, राकेश सोनी को निर्वाचित किया गया तथा कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी अंकित बाधवा को दी गई। जिला कार्यसमिति सदस्य के रुप में सालेम खान, रामेश्वर यादव बल्देवगढ़, अवधेश वर्मा, रामेश्वर यादव खरगापुर, पुष्पेंद्र सिंह पलेरा, संतोष खरे, दशरथ बिश्वकर्मा, पुष्पेंद्र सिंह बम्हौरी कला, शहीद खान, समीर खान सहित प्रतीक रामचंद्रानी को निर्वाचित किया गया। बैठक में प्रमुख रुप से विष्णु दयाल श्रीवास्तव, यशोवर्धन नायक, मनीष असाटी, नरेंद्र सिंह परमार, अभय मोर, रंजीत ङ्क्षसह परिहार, हरिश्चंद्र यादव, राकेश सोनी, सुबोध पाठक, तिलक सिंह राय, ललित दुबे, नीरज जैन, गंधर्व सिंह बुंदेला, शहीद खान, सत्तार खान बाबा, सद्दाम खान, रामेश्वर यादव, सालेम खान, सुधीर पटैरिया, प्रमोद अहिरवार, मोहम्मद समीर, पुष्पेंद्र सिंह, मनोज बिश्वकर्मा, सुरेंद्र कुमार राय, रोहित, सत्येंद्र मिश्रा, सूरज लोधी, कमल राजपूत, धमेंद्र यादव, अवधेश वर्मा, अंकित बाधवा, प्रतीक रामचंद्रानी, शेख हनीफ, अखंड यादव, सोनू बिश्वकर्मा इत्यादि अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे।


बॉक्स

सत्तार, सुरेंद्र, अखंड, सोनू, विनोद को तहसील की जिम्मेदारी

बैठक के दौरान सर्व सहमति से तहसील अध्यक्षों का निर्वाचन किया गया। तद्नुसार टीकमगढ़ तहसील अध्यक्ष सत्तार खान बाबा, बल्देवगढ़ तहसील अध्यक्ष अखंड यादव, खरगापुर तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र राय, पलेरा तहसील अध्यक्ष सोनू बिश्वकर्मा, जतारा तहसील अध्यक्ष एडवोकेट विनोद साहू, बड़ागांव तहसील अध्यक्ष कमल राजपूत, दिगौड़ा तहसील अध्यक्ष ललित कुमार दुबे को निर्वाचित किया गया।


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...