योग फॉर 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की अवधारणा पर आयोजित हुआ योग कार्यक्रम

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्तरों पर आयोजित हुये सामूहिक योग के कार्यक्रम* 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम नजरबाग प्रांगण में आयोजित

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़, 21जून / अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्तरों पर  सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित हुए। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 के लिये वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग थीम निर्धारित की गई है। जिला स्तरीय योग कार्यक्रम स्थानीय नजरबाग प्रांगण में  प्रातः 6 बजे से आयोजित किया गया। 

स्थानीय नजरबाग प्रांगण टीकमगढ़ में सांसद प्रतिनिधि श्री अनुराग वर्मा, श्री विवेक चतुर्वेदी, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, एसपी श्री रोहित कशवानी ने जनप्रतिनिधियों,  अधिकारीगण, गणमान्यजनों तथा छात्र-छात्रों ने सामूहिक रूप से योग किया। 

इस अवसर पर एएसपी श्री सीताराम ससत्या, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री संजय जैन, डीएसपी सुश्री प्रिया सिंधी, सीएमएचओ डॉ पीके माहौर, जिला आयुष अधिकारी डॉ.ए. के. अहिरवार,  जिला शिक्षा अधिकारी श्री शक्ति खरे सहित संबंधित अधिकारीगण, गणमान्यजन, शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इसी क्रम में जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर आज सामूहिक योग कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में  विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलीटेक्निक, आई०टी०आई०  शासकीय एवं निजी विश्व विद्यालयों के छात्रों के अलावा अन्य समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही योग संस्थानांे, एन०सी०सी०, एन०एस०एस० पुलिस कर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानो, शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन तथा आम नागरिकों की सामूहिक योग कार्यक्रम में आयोजन किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...