डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मनाया बलिदान दिवस

जो कश्मीर हमारा है वह सारा का सारा है

अजय अहिरवार aapkedwar news

टीकमगढ़/भारतीय जनसंघ के संस्थापक  डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर मनाया भारतीय जनता पार्टी के 13 मंडलों के 805 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी ने बलिदान दिवस मनाया एवं भाजपा जिला कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस मनाया  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया एवं दीप प्रज्वलित किया गया किया गया 

डॉ. मुखर्जी के आदर्शों पर चल रही सरकारः अमितनुना

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज ऐसे सपूत को श्रद्ांजलि देने हम यहां एकत्रित हुए हैं जिनके संकल्प से कश्मीर से धारा-370 हटी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मौलिक चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल्यों के संस्कारित पुजारी थे। उन्होंने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, आज हम सबको यह कहते हुए प्रसन्नता है कि डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 हटाने को लेकर जो बलिदान दिया था, भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार के नेतृत्व मे उस संकल्प को पूरा किया है। कश्मीर से धारा-370 हटी है। अब मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनंसघ की स्थापना जिन आदर्शों के लिए हुई थी, उन एक-एक आदर्शों व सपनों को पूरा किया जा रहा है। डॉ. मुखर्जी हमारे आदर्श हैं और उनके बताए हुए मार्ग व आदर्शों पर ही भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार चल रही है और उनके सपनों को पूरा करने का काम कर रही है।  

डॉ. मुखर्जी का एक-एक सपना हो रहा साकारः प्रफुल्ल द्विवेदी

पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी ने कहा कि आज हम यहां डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर एकत्रित हुए हैं और उन्हें श्रद्वा के सुमन अर्पित किए हैं। यह वर्ष हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर से धारा- 370 हटाने को लेकर जो संकल्प लिया था और उद्योग मंत्री पद से इस्तीफा देकर जेल गए थे एवं वहीं पर उनका बलिदान हुआ था, आज वह संकल्प पूरा हुआ है। आज हम सबके लिए गौरव है कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान जिस संकल्प को लेकर हुआ था वह संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में पूरा हुआ है और कश्मीर से धारा-370 खत्म हो गई है। आज उनका पूरा संकल्प साकार हो रहा है और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता व जनमानस उन्हें याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में यह संकल्प है कि जो हम नारा लगाते थे कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, वो सारा का सारा है। यह संकल्प भी जल्द पूरा होगा। बही जिला महामंत्री नेसेवा सुशासन के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अश्वनी चढ़ार ने ग्राम  पंचायत बोरी में जनसंपर्क किया एवं पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी

इस अवसर पर  मुन्ना साहू जिला महामंत्री अश्विनी चढ़ार आशुतोष भट्ट बलबीर जोशी नरेश तिवारी शक्ति राय  पंकज प्रजापति प्रवीण नामदेव हरीश अहिरवार जिनेंद्र घुवारा शुभरन कुशवाहा सरफराज खान मुख्तार अहमद शिवचरण उत्मलिया जाहिद खान सादिक खान आदी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...