कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

ग्वालियर / विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के साथ-साथ जिले में अभियान बतौर मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है। इस कड़ी में कलेक्टर  अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश चंदेल ने बुधवार को शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर के अंतर्गत डीआरपी लाईन क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्र क्र.-58 व 61 सहित अन्य मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। 

इस दौरान कलेक्टर  सिंह ने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों पर पेयजल, बिजली व रैम्प की व्यवस्था अनिवार्यत: की जाए। साथ ही मतदान केन्द्र तक के पहुँच मार्ग भी अभी से दुरूस्त कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में प्रवेश व निकास के लिये अलग-अलग दरवाजे होना चाहिए। साथ ही कहा कि यदि किसी मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाताओं से अधिक हैं तो वहाँ के कुछ मतदाताओं को नजदीकी अन्य मतदान केन्द्र पर शिफ्ट किया जाए। 
कलेक्टर  सिंह ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...