गांधीवादी संगम ग्वालियर द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों को मुफ्त में शासकीय आवासीय स्कूल में प्रवेश हेतु जनजाग्रति अभियान शुरू किया

 ग्वालियर /  गांधीवादी संगम के कार्यालय पर आयोजित बैठक में बच्चों को अनिवार्य शिक्षा मुहैया कराने के विषय पर चर्चा की गई, जिसमें यह तय किया गया कि गांधीवादी संगम द्वारा विभिन्न स्कूल जो मुफ्त में अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं, उनका प्रचार-प्रसार किया जाएगा, इसी कडी़ में गांधीवादी संगम को प्राप्त जानकारी के आधार पर ग्वालियर के शासकीय पागन वीसी उच्चतर माध्यमिक विधालय का नाम चर्चा में आया, जिसमें अभी गरीब, अनाथ, नशामुक्ति केंद्र में निवासरत तथा अन्य कारणों से शिक्षा से वंचित बच्चों को नि:शुक्ल प्रवेश उपलब्ध कराया जा रहा है, इसक़े साथ ही नेताजी सुभाषचंद्र छात्रावास में छात्रों के आवास तथा खाने की सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध है, अत: बैठक में श्री महाराज सिंह मरैया के कोर्डिनेशन से पागन वीसी स्कूल में नि: शुक्ल आवासीय प्रवेश के बारे में जनता को अवगत कराने का निर्णय लिया गया, प्रवेश हेतु 9753936640 पर सहायता हेतु सम्पर्क किया जा सकता है, इस बैठक में गाँधीवादी संगम क़े विष्णुकांत शर्मा जी (बच्चे बचाओ आन्दोलन कोर्डिनेटर) , श्री अरूण चौधरी जी (प्रदेश प्रभारी ) कमल शर्मा जी, गोलू कुशवाह उर्फ अजय जी, नीरज दौहरे जी, अंकित जी, रोहित जी, अभिषेक जी तथा प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहेI

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...