टीकमगढ़ पुलिस द्वारा टूटे परिवार को आपस में मिलाया

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 टीकमगढ़ l  पुलिस द्वारा टूटे परिवार को आपस में मिलाया I     28/4/ 23 को  आवेदिका श्रीमती शांति अहिरवार पत्नी राजकुमार उम्र 33 साल निवासी नयागांव थाना बल्देवगढ़ हाल निवासी बड़ागांव धसान  ने  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के समक्ष उपस्थित होकर अपने पति, सास, ससुर, देवर, देवरानी द्वारा मारपीट करने एवं 6 माह से साथ में ना रखने संबंधी आवेदन दिया था। जिस पर  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा दोनों पक्षों को समक्ष बुलाकर सुनने एवम् कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आवेदिका का पति दिल्ली में मजदूरी करता था  आज दिनांक 05/6/23 को दोनों  पक्ष को  सूचित कर थाना बल्देवगढ़ उपस्थित कर दोनो पक्षों को सुना जाकर गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास किया दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। जो दोनों पक्ष पति-पत्नी एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार हुए साथ ही आपस में एक दूसरे का सम्मान करने, छोटी छोटी बातों पर विवाद ना करने, की कसम खाई थाना परिसर में स्थित मंदिर में एक दूसरे को माला पहनाई।

इस अवसर पर थाना प्रभारी बल्देवगढ़ श्री अमित साहू एवं थाना बल्देवगढ़ पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...