सहरिया भाषाई शिक्षकों को नियमित करने तथा लंबित वेतन भुगतान के लिए सिंधिया ने कलेक्टर ग्वालियर को निर्देश दिए

ग्वालियर 7 मई / अजाक विकास संघ के कार्यवाहक प्रांत डॉ जवर सिंह अग्र ने वर्ष 2008 से कार्यरत सहरिया भाषाई  शिक्षकों को नियमित करने और उनको 5 माह के लंबित वेतन को भुगतान करने की मांग को लेकर पत्र देकर निवेदन किया गया था जिस पर से सिंधिया जी ने पत्र क्रमांक 207 /2023 दिनांक 29 मई 2023 को कलेक्टर को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही की गई कार्रवाई से आजाद विकास संघ सहित सिंधिया जी ने अवगत होने के निर्देश दिए हैं इस पत्र को आज कलेक्टर ग्वालियर को वरिष्ठ समाजसेवी दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश मधुरिया ने कलेक्टर से मुलाकात कर चर्चा की I 

        ज्ञात रहे कि भाषाई शिक्षक वर्ष 2008 से अपनी सेवा दे रहे हैं और उसके बदले में मात्र ₹5000 प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है उसका भी विगत 5 माह से भुगतान नहीं किया गया है इस कारण भाषाई शिक्षकों के परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं I 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...