दलित आदिवासी महापंचायत ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा ,कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

ग्वालियर 30 जून  l दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश मधुरिया के नेतृत्व में आज 4 सदस्य प्रतिनिधि दिए गए समय अनुसार कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से मिलकर जनजाति कार्य विभाग के जिला संभाग के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में सबूत के रूप में 102 दस्तावेज सलंगन किए गए हैं जिसमें पूर्व की जांच में दोषी है और जांच रिपोर्ट कारण बताओ नोटिस के साथ-साथ 26 अप्रैल से 7 मई 2023 तक दिए गए अनिश्चितकालीन धरना के समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार की कतरन वरिष्ठ कार्यालय के पत्र सांसद मंत्री गणों के पत्र तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पूर्व में दिए गए ज्ञापनो की छाया प्रतियां कलेक्टर ग्वालियर अक्षय कुमार सिंह को दी गई है दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश मदुरिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते समय चर्चा में दलित समाज परिषद के संभागीय अध्यक्ष डीएन नार्वे वरिष्ठ समाजसेवी मोरपाल वर्मा अजाक्स सदस्य महेंद्र चौकोटिया आदि शामिल थे तथा पूर्व में दिए गए धरने की भी याद आई गई और दिए गए आश्वासन का भी याद दिलाया गया चर्चा में कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है तीन-चार दिन में बहुत जल्दी दोनों अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर दी जाएगी और जो एससी एसटी की 25 लंबित मांगे हैं उनका निराकरण भी शीघ्र किया जा रहा है ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि तीन-चार दिन में यदि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई और लंबित शिकायतों की जांच दोनों अधिकारियों को प्रभार से हटाकर जांच दल गठित कर नहीं की गई तो पुनः एससी एसटी के संगठनों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी एससी एसटी के नेताओं ने कहा है कि पता नहीं अभी तक इनके विरूद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही जबकि ग्वालियर आगमन पर मुख्यमंत्री को भी दो बार ज्ञापन सौंपा जा चुके हैं I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...