पेट्रोल पंप के मेनेजर की लूट के आरोपी गिरफतार

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

  टीकमगढ़ / घटना का विवरण- दिनांक 06.06.23 को फरियादी वीरेंद्र पिता रज्जूलाल अहिरवार ने थाना बल्देवगढ़ में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि वह मोटर सायकिल से करीब 10.45 बजे एक लाल बैग में 8,89850 रूपये रखकर टीकमगढ तरफ जा रहा था करीब 11.00 बजे इमलाना व डारगुवां के बीच में पहुंचा तभी पीछे तरफ से काली मोटर सायकिल पर तीन लड़के जो मुहं पर कपड़ा बांधे थे जो लडका मोटर सायकिल पर पीछे बैठा था उसके द्वारा मेरे हेलमेट व दाहिने हाथ पर डंण्डा मारा और कटटा दिखाकर रूपयो से भरा बैग छीनकर भाग गये। घटना की सत्यता का परीक्षण कर थाना बल्देवगढ़ में  अपराध क्रं 211 / 23 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 *वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश-* पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये अति. पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीस अधिकारी टीकमगढ सुश्री प्रिया सिंधी के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन किया गया। एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* - दौरान विवेचना गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। एवं अज्ञात आरोपीगण जिस रास्ते से भागे थे उस रास्ते में लोगो से पूछताछ की गई एवं सायबर सेल की मदद ली गई। दिनांक 06.06.23 को ग्राम सरकर का विश्वप्रताप सिंह पिता सावंत सिंह निवासी सरकर की उपस्थिति पेट्रोल पंप के आसपास पाई गई जिसको दस्तयाब करने हेतु ग्राम उसके घर निवास पर तलाश किया गया तो आरोपी पुलिस को देख कर भाग गया संदेही विश्वप्रताप पिता सावंत सिंह को दिनांक 20.6.23 को पुलिस हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई, जिसके द्वारा पूछताछ के दौरान स्वयं के साथ-साथ राहुल राजा बुन्देला पिता पुष्पेन्द्र सिंह बुन्देला उम्र 21 साल निवासी ग्राम सरकर, अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ योगी पिता अरविन्द्र सिंह परमार उम्र 25 साल निवासी ग्राम सरकर, हेमंत राजपूत पिता रामादीन राजपूत उम्र 22 साल निवासी मातगुवां जिला छतरपुर, आकाश शर्मा पिता राधाचरण शर्मा उम्र 19 साल निवासी दुर्गाकालोनी जिला छतरपुर एवं हेमू त्रिपाठी निवासी छतरपुर के द्वारा घटना घटित करना बताया एवं लूट के दौरान कुल 7,61,710 रुपये होना बताया जिसका फरियादी के बिलों से मिलान किया गया जो सही पाया गया। एवं पूछताछ के दौरान राहुल राजा बुन्देला, अभिषेक उर्फ योगी परमार एवं आकाश शर्मा द्वारा मोटर सायकिल से जाकर घटना को अंजाम देना बताया हेमंत राजपूत द्वारा मोटर सायकिल लाना एवं हेमू त्रिपाठी द्वारा कटटा लाना बताया एवं विश्वप्रताप सिंह, हेमंत व हेमू इमलाना की पहाड़ी के पास खड़ा होना बताया दिनांक 20.06.23 को आरोपीगण विश्वप्रताप सिंह, अभिषेक उर्फ योगी परमार, राहुल राजा बुन्देला, आकाश शर्मा एवं हेमंत राजूपत को गिरफतार किया गया है। एवं उक्त आरोपीगणो से लूटी गई रकम बरामद गई है। 

 *आरोपियों के नाम* -

1. विश्वप्रताप सिंह पिता सावंत सिंह निवासी सरकर थाना कुढ़ीला जिला टीकमगढ़

2.राहुल राजा पिता अरविंद सिंह बुन्देला उम्र 25साल निवासी ग्राम सरकर थाना कुढ़ीला टीकमगढ़

3.अभिषेक उर्फ योगी पिता अरविद्र सिंह परमार उम्र 25 साल नि0 ग्राम सरकर थाना कुढ़ीला टीकमगढ़

4.हेमंत पिता रामादीन राजपूत उम्र 22 साल निवासी मातगुवां जिला छतरपुर

5.आकाश शर्मा पिता राधाचरण उम्र 19 साल निवासी दुर्गा कालोनी छतरपुर जिला छतरपुर

6. हेमु पिता विमल त्रिपाठी निवासी पंचवटी ढाबा के पास थाना छतरपुर जिला छतरपुर

आरोपीगणो से जप्त मशरूका- आरोपी विश्वप्रताप सिंह के कब्जे से 1,46000 रुपये, आरोपी अभिषेक उर्फ योगी परमार से • 1,83000 रूपय राहुल राजा बुन्देला से 162,000 रुपये, हेमंत राजपूत से 1,00000 रूपये व काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल बिना नम्बर एवं आकास से 20,000 रूपये कुल 6,11000 रुपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिये गये एवं 10,710 रूपये उक्त आरोपीगणो द्वारा योजना में खर्च कर दिये गये एवं फरार आरोपी हे त्रिपाठी की गिर के साथ-साथ उसके कब्जे से 1,40000 रूपये व घटना में प्रयुक्त कटटा जप्त होना शेष है।

 *प्रशंनीय भूमिका* - सम्पूर्ण कार्यवाही व आरोपीगणो की गिर. में गठित टीम थाना प्रभारी पलेरा नसीर फारूकी, थाना प्रभारी बल्देवगढ उनि अमित साहू, सायवर सेल प्रभारी उनि मयंक नागाईच, उनि नीरज लोधी, चौकी प्रभारी देवरदा उनि सुरेन्द्र सिंह,  सउनि गोकुल प्रसाद, प्रआर रज्जन रैकवार, प्रआर अब्बास, सायवर सेल प्रआर. रहमान खान, प्रआर अनुराग,आर. अभय वर्मा, , आर. अकिंत परिहार, आर. तरूण आर. महेन्द्र,  आर. अनुज, आर विनोदं, आर. नरेन्द्र, आर. शिवेन्द्र, आर. चन्द्रभान, आर. जितेन्द्र, आर. बीरेन्द्र, आर0 चालक हरी प्रजापती की सराहनीय भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...