ग्वालियर के सहायक आयुक्त व संभागीय उपायुक्त को शासन-प्रशासन क्यों बचा रहा है - महेश मदुरिया

आदिम जाति कल्याण विभाग के कई सहायक आयुक्त पर अन्य जिलों में हो रही है कार्रवाई

ग्वालियर उठो दलित आदिवासीयों मारो ललकार बंद करो अबअत्याचार

ग्वालियर के सहायक आयुक्त एवं संभागीय उपायुक्त अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग के इन अधिकारियों के विरुद्ध शासन प्रशासन मंत्री तथा मुख्यमंत्री को सैकड़ों शिकायतें  कई दलितों  संगठनों द्वारा विगत  दिनों से रैली,ज्ञापन तथा मेल व 12 दिन का दलित संगठनों द्वारा दिया गया अनिश्चितकालीन शांतिपूर्वक धरना कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर धरना स्थगित कराने के लिए प्रभारी मंत्री के निर्देश में व कलेक्टर के आदेश पर गवालियर एसडीएम सी बी प्रसाद धरने पर पहुंचकर 5 दिन में इन अधिकारियों को हटाने व 22 सूत्री ज्ञापन जो दलितों एवं आदिवासी की समस्याएं के निराकरण का समय 1 माह समय मांग कर मांगों को जायज बताया तथा जिसकी वीडियो उपलब्ध है आश्वासन उपरांत धरने पर बैठे दलित आदिवासी संगठनों ने धरना स्थगित कर दिया। दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश मधुरिया ने बताया कि अन्य जिलों के सहायक आयुक्त संभागी उपायुक्तों पर कार्रवाई हो रही है लेकिन आदिम जाति कल्याण विभाग जिले  ग्वालियर के सहायक आयुक्त और ग्वालियर संभाग के संभागीय उपायुक्त के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करते हुए शासन और प्रशासन मैं बैठे हुए दलित आदिवासी विरोधी अधिकारी बचाने में लगे हैं जबकि जांचों में दोषी है पत्राचार करके इधर-उधर घुमा रहे हैं लेकिन कार्रवाई नहीं कर रहे

   बड़े शर्म की बात है कि डेढ़ माह बीत गया ना तो भ्रष्ट अधिकारी हटाए गए और ना ही 22 सूत्री ज्ञापन मांग पत्र समस्याओं का निराकरण आज दिनांक तक नहीं किया गया दलित आदिवासी अपने आप कोअसहाय एवं ठगा महसूस कर रहे हैं जाएं तो जाएं कहां...? मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तथा जिला एवं शासन में बैठे हुए अधिकारी बात सुनने को तैयार नहीं है।

     दलित आदिवासी महापंचायत जिला प्रशासन शासन मुख्यमंत्री को बेहट प्रवास पर ज्ञापन देते हुए अपनी बात रखी थी  मुख्यमंत्री ने छाती ठोक कर इन समस्याओं पर का हल कराने तथा भ्रष्ट अधिकारियों को हटाने लिए वायदा किया था जबकि कलेक्टर स्पष्ट कह दिया कि मैं इन अधिकारियों को नहीं हटाऊगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...