अभिमन्यु अभियान का समापन : पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार विशेष जागरूकता अभियान

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

अभिमन्यु* संचालित किए जाने के निर्देशन  में  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं डीएसपी महिला सेल सुश्री प्रिया सिंधी के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान *अभिमन्यु* अभियान 12 जून से आज दिनांक 19 जून तक चलाया जाकर आज 19.06.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय टीकमगढ़ के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के नेतृत्व में सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर एवं हस्ताक्षर कराकर उक्त अभियान का समापन किया गया । 

उक्त अभियान में जिले के समस्त थाना प्रभारीयो द्वारा अपने अपने थाना, चौकी स्तर  महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु *अभिमन्यु* जागरूकता अभियान  संचालित किए गए । 

जिसमें प्रत्येक पुरुष अभिमन्यु की तरह समाज में व्याप्त बुराईयों जैसे लिंगभेद, अशिक्षा, भ्रूण हत्या, असंवेदनशीलता, अश्लीलता, रूढ़िवादिता, दहेजप्रथा, नशा आदि के चक्रव्यूह को तोड़े ।

महिला अपराध घटित होने पर चुप ना रहे एवं आवाज उठाए  । जिससे समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो।समाज में लड़कों एवं पुरुषों को न केवल महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जाए बल्कि उनमे महिलाओ व बालिकाओ  के प्रति सम्मान की दृष्टि व सकारात्मक व्यवहार विकसित कराया जाए। उपरोक्त उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए  इस अभियान में रंगोली बनाकर, सेल्फी प्वाइंट बनाकर, पंपलेट  वाहनों पर चस्पा एवं वितरित कर  लोगों को जागरूक किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...