ज्वेलर्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 11 जुलाई को चेम्बर भवन में

ग्वालियर 10 जुलाई। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (एमपीसीसीआई) द्बारा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के सहयोग से ज्वेलर्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार दिनांक 11 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे से ‘चेम्बर भवन` में किया गया है। 

 कार्यक्रम में बीआईएस के नोएडा ऑफिस से श्री रितुराज जी (ज्वाइंट डायरेक्टर एंड एससी.-डी), श्री आकर्ष दुबे (एच.ई), श्री मोहित कुमार (एस.एस.ए.) पधार रहे हैं। कार्यक्रम में बीआईएस की गतिविधियों, हॉलमार्किंग क्या है ?, ज्वेलर्स रजिस्ट्रेशन कैसे प्राप्त करें ?, हॉमलार्किंग केन्द्र व ज्वेलर्स लायसेंस की टर्म्स के संबंध में जानकारी दी जायेगी एवं ज्वेलर्स की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया जायेगा। 

एमपीसीसीआई के अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा अंचल के समस्त सोना-चांदी व्यवसायी संघ एवं ज्वेलर्स से उक्त कार्यक्रम में पधारकर, कार्यक्रम से लाभांवित होने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...