aapkedwar news-अजय अहिरवार
चंदेरा/जेवर-पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध शस्त्र रखने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम एवं एसडीओपी0 जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन चौकी प्रभारी जेवर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रमाकान्त यादव व सतवीर यादव निवासी ग्राम जेवर के गांव में कट्टा लिये लोगो को गाली गलौज कर डरा धमका रहे है । उक्त सूचना की तस्दीक कार्यवाही पर आरोपी रमाकान्त पिता रामचरन यादव 34 साल व आदतन अपराधी सतवीर पिता रविबाबू यादव 28 साल निवासियान ग्राम जेवर के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस जप्त कर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदेरा उप निरी0 शैलेन्द्र सक्सेना , चौकी प्रभारी जेबर स0उ0नि0 रेवाराम सिंह, आर0 604 जयकान्त, आर0 55 आलोक, आर0 24 राजकुमार, आर0 382 सतेन्द्र, आर0 395 शुभम की अहम भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें