सौर ऊर्जा क्रांति आंदोलन के अन्तर्गत ‘सोलर फेयर’ का आयोजन 22-23 जुलाई को ‘चेम्बर भवन’ में

उद्यमियों के साथ-साथ आमजन भी इस फेयर में पधारकर, लाभान्वित हों - MPCCI

ग्वालियर, 14 जुलाई । म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा शहर के व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों में सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से दिनांक 22 एवं 23 जुलाई,23 को ‘चेम्बर भवन’ में सोलर फेयर का आयोजन किया जा रहा है ।

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि उपरोक्त फेयर में ऐसे व्यवसाई (वेण्डर) जो कि सोलर पैनल का कार्य करते हैं, वह अपना स्टॉल दिनांक 18 जुलाई को सायं 6.00 बजे तक निर्धारित शुल्क जमा कराकर, बुक करा सकते हैं ।

पदाधिकारियों ने ग्वालियर अंचल के व्यवसाईयों एवं उद्योगपतियों के साथ-साथ आमजन से भी इस आयोजन में पधार कर, लाभान्वित होने की अपील की है । व्यवसाई अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर एवं आमजन अपने घरों पर सोलर पैनल स्थापित कराकर, सूर्य ऊर्जा जैसे प्राकृतिक स्रोत से अपने घरों को रोशन कर सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...