सिंधु विद्यार्थी शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 25 जुलाई को महावीर भवन में कक्षा 1 से 12वीं क्लास तक के बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया जाएगा


ग्वालियर /  पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत द्वारा गठित सिंधु विद्यार्थी शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा द 25 जुलाई मंगलवार को महावीर भवन में दोपहर 3:00 बजे से कक्षा 1 से से 12वीं क्लास तक के बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया जाएगा यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद रोहेरा और सचिव ओमप्रकाश छाबड़ा ने कार्यकारिणी मीटिंग आयोजित कर उसमें बताया गया सभी बच्चों को कॉपी किताबें और स्कूल की ड्रेस बैग जूते मोजे स्टेशनरी का सामान लंचबॉक्स पानी की बोतल आदि वितरण की जाएगी कार्यक्रम के पश्चात स्वल्पाहार की भी व्यवस्था रखी जाती है कार्यकारिणी मीटिंग में पंचायत महासचिव श्री चंद पंजाबी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भीष्मपमनानी दिलीप हुदवानी मुकेश वासवानी कोषाध्यक्ष निर्मल आईलानी अमर मखीजा और ट्रस्टी धनराज दर्रा सुशील कुकरेजा गोपाल मोटवानी अमृत मखीजानी पीतांबर लोकवानी घनश्याम दास रोहिरा डॉक्टर भीष्म जेस्वानी, चंद्र कुमार फुलवधिया राजकुमार जोतवानी नरेंद्र छबलानीआदि उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...