मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पान उत्पादक व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का प्रांतीय सम्मेलन 28 जुलाई को भोपाल में

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आयोजित होगा सम्मेलन

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़//मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पान किसान एवं उत्पादक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी का प्रांतीय सम्मेलन आगामी 28 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में आयोजित होगा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जगदीश प्रसाद चौरसिया के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी करेंगे प्रांतीय सम्मेलन का नेतृत्व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बसंत जी चौरसिया करेंगे।जिला मीडिया प्रभारी देवीदयाल (दिनेश) चौरसिया ने बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाले पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के प्रांतीय कार्यक्रम में टीकमगढ़ जिले से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होंगे जिसमें बहुत से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे,इसी के साथ छतरपुर , पन्ना, सागर,सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में पान उत्पादक पान व्यवसायी एवं पान दुकानदार शामिल होंगे प्रदेश महासचिव जगदीश प्रसाद चौरसिया ने कहा कि लंबे समय से प्रदेश के पान किसानों की आवाज को बुलंद करने वाले हम सभी के नेता माननीय बसंत जी चौरसिया के आव्हान पर प्रदेश भर से कार्यक्रम में शामिल होने हेतु भोपाल रवाना होंगे कांग्रेस कमेटी पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राघवेन्द्र चौरसिया, टीकमगढ़ ग्रामीण जिला अध्यक्ष भागीरथ चौरसिया, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कैलाश चौरसिया,पलेरा ब्लॉक अध्यक्ष, राजेश चौरसिया, बल्देवगढ़ ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया आनू ,,जतारा ब्लॉक अध्यक्ष ने 28 जुलाई शुक्रवार को भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की पान उत्पादकों,पान व्यवसाईयो,पान दुकानदारों से अपील की है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...