टीकमगढ़ जतारा में लगातार दूसरे दिन भी 4-4 जेसीबी लगाकर वन क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ /   विदित हो कि विगत दिनों से वन मंडल टीकमगढ़ अंतर्गत वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ के अंतर्गत वर्षों से व्याप्त अतिक्रमण एवं अतिक्रमण के लिए संवेदनशील वन क्षेत्रों का चयन करते हुए मुख्य वन संरक्षक छतरपुर,एवं वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के मार्गदर्शन,एवं दिशा-निर्देशन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़ शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ का संपूर्ण वन अमला रात-दिन वन क्षेत्र की चौकसी,और निगरानी करते हुए वन क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने में लगा हुआ है |

विगत दिवस जेसीबी लगाकर वन क्षेत्र में बड़े-बड़े गड्ढे ,और गहरी खाई खोदी जाकर अतिक्रमणकारियों को बखराई, और बोनी से रोका जा रहा है | एवं अतिक्रमणकारियों के द्वारा बनाई गई अस्थाई झोपड़ियां ,एवं बागड़ को हटाया जा रहा है |जिसके तारतम में आज दिनांक 12 जुलाई 2023 को वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ की भड़रा ,एवं मजना वीटों के साथ-साथ मोहनगढ़ ,और देगोड़ा के अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्रों की बीटो बंनगाय, कोड़ीया, एवं बछोड़ा बीटों के अंतर्गत 4-5 जेसीबी लगाकर अतिक्रमणकारियों के द्वारा किए गए अतिक्रमण क्षेत्र में बड़े-बड़े गड्ढे गहरी खाईया,और नालियों खोदी जाकर अतिक्रमणकारियों को बोनी, एवं बखराई से रोका जाकर लगभग 100 हेक्टर से ऊपर का बनक्षेत्र अतिक्रमणकारियों के कब्जे से छुड़ाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया |

    शिशुपाल अहिरवार वन परीक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़

उक्त कार्रवाई करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल के द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही लगातार इसी प्रकार चलती रहेगी ,जब तक कि संपूर्ण अतिक्रमण बाले वनक्षेत्र को मुक्त नहीं करा दिया जाता |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...