काग्रेस की सरकार बनते ही चंदेरा को नगर पचांयत बनायेगे - चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी

मध्य प्रदेश की सरकार में दलित और आदिवासियो पर सबसे ज्यादा अत्याचार  - किरण अहिरवार

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

चंदेरा/ जतारा विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंदेरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसमें सबसे पहले बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण इसके बाद चंदेरा के मेन बाजार से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस की पार्टी के पदाधिकारी जिंदाबाद के नारे लगाते एवं जनता को अभिवादन करते हुए चैनपुरा मोहल्ला पहुंचे। कार्यक्रम की कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले बाबा साहब महात्मा गांधी और सरस्वती जी पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित के बाद राष्ट्रीय गीत हुआ। 

बाबू कुशवाहा ने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद जोश भरे अंदाज मे बाबू कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की सरकार में फर्जी मुकदमे दर्ज होते हैं इसके अलावा कुछ भी नहीं होता है।

अतिथियों के द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारी को फूल माला पहना कर सम्मान किया ओबीसी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मलखान सिंह घोष, प्रदेश महामंत्री रामेश्वर यादव, प्रदेश महामंत्री भागीरथ चौरासिया एवं जिला अध्यक्ष आदिवासी प्रकोष्ठ मुन्ना आदिवासी। 

जिला सगंठन प्रभारी श्री चद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि हमारे कांग्रेस के सिपाही, कार्यकर्ता डटकर मुकाबला इस निकम्मी भाजपा सरकार से करने के लिए तैयार हैं कार्यकर्ता हम सबकी पूजी है और मुझे विश्वास ही नहीं बल्कि भरोसा भी है कि आने वाले 2023 में कांग्रेस की सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनाएंगे और कमलनाथ जी की योजनाओं को जन-जन तक का काम करेगे और उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको डरने की जरूरत नहीं है। सह प्रभारी आबिद सिद्दीकी ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में इस समय अराजकता का माहौल है 18 साल की इस सरकार में किसानों को धोखा दिया, मजदूरों को धोखा दिया और कहते हैं हमने अच्छे दिन लाए हैं । स्कूल, कालेज, अस्पताल ,फैक्ट्रियां इन लोगों द्वारा कितने बनवाए गए हैं हां इन्होंने एक काम जरूर किया है नाम बदलो बार-बार बदलो जोर से बदलो। जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता किसी से डरने वाले नहीं है डटकर मुकाबला करने वालों में से हैं आज इस कार्यकर्ता सम्मेलन के चंदेरा नहीं बल्कि पूरे टीकमगढ़ जिलों में परचम लहराएगे, हम सब मिलकर कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करने के लिए तैयार हैं।

पूरे देश को शर्मसार किया भाजपा का नेता - किरण अहिरवार

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव किरण अहिरवार ने कहा कि सीधी जिले की घटना ने पूरे देश को भाजपा के नेता ने शर्मसार किया। अभी हाल ही में जिले के कलेक्टर की पत्नी को भी लूटेरों ने गले की चैन लूट लिया। उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बड़े जोर शोर से दिया था पर आज चरितार्थ हो गया नौगांव की दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना से आत्महत्या कर ली पुलिस रिपोर्ट नहीं ले रही है। दुराचार, अत्याचार, छेड़छाड़ की घटनाएं आए दिन बढ़ रही हैं एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है। नल जल की योजना लेकर आए इस समय गांव में क्या हालात है किसी से छुपी नहीं है। जब केंद्र मे कांग्रेस की सरकार थी तो मनरेगा योजना आई थी कि लोगों को काम मिले और गांव का विकास हो पर आज रातों-रात काम होते हैं मशीनों से और पानी गिरते ही पानी मे बहाव बह जाते इनके विकास की रातो पोल खुल जाती है।  हम सब मिलकर टीकमगढ़ जिले की तीनों सीट जीतने का संकल्प लेते हैं इस चंदेरा ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन से। महेश चौरासिया ब्लांक अध्यक्ष चंदेरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन का सफल आयोजन का सभी धन्यवाद किया कार्यक्रम में  टीकमगढ़ शहर अध्यक्ष भाइयन यादव, किसान कांग्रेस अध्यक्ष विभोर पाण्डे, ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष हीरालाल कुशवाहा, एड सफी मोहम्मद, ब्लॉक अध्यक्ष जतारा सचिन जैन, ब्लॉक अध्यक्ष लिधौरा प्रमोद सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष बमोरी कला रूपेंद्र राजा पहाड़ी, जिला उपाध्यक्ष श्रीपत यादव, जिला उपाध्यक्ष अमित नायक, जिला महामंत्री डॉ रमेश शर्मा, जिला सचिव लाखन खंगार, जिला सचिव अनिल रिछारिया, जिला सचिव संग्राम सिंह राठौर, जिला सचिव मोनू राजा दरियापुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सियासरन सहारिया, भजन लाल अहिरवार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महाराज सिंह यादव, रामकुमार गुप्ता, रामकिशोर अहिरवार, हरेद्र भास्कर, राजदीप शर्मा, राजू किशोरी कुशवाहा, तौफीक खान, सोनू साहू, भारत सिंह यादव जेवर, मलखान सिंह जादौन उदयपुरा, जीडी प्रजापति, मण्डलम अध्यक्ष चदेरा दिनेश चौरासिया, सत्तर खान, राजेश यादव, जीवन बंशकार चंदेरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपास्थित रहें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...