वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए जतारा वन विभाग ने किया एक ट्रैक्टर को जप्त

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार


वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी बल्देवगढ़ एवं टीकमगढ़ शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में वन संरक्षक वन वृत्त छतरपुर एवं वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के निर्देशानुसार  वन  अपराधों की रोकथाम हेतु विगत रात्रि में वन परीक्षेत्र टीकमगढ़ ,एवं जतारा अंतर्गत अवैध अतिक्रमण ,एवं वन अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष गश्ती दल गठित करते हुए रात्रि गस्ती कराई जा रही थी |

इसी दरमियान वन परिक्षेत्र जतारा की बीट आबदा के कक्ष क्रमांक RF -276  में अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे, एक वाहन न्यू सोल्ड आयशर ट्रैक्टर वन क्षेत्र में मौके से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के वन अपराध में संलिप्त होने के कारण उसकी विधिवत वन अधिनियम के तहत जब्ती करके वाहन मालिक एवं वाहन चालक के विरुद्ध मौके से वन अपराध दर्ज करते हुए, जप्त ट्रैक्टर वाहन को सुरक्षित वन परीक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा में सुरक्षित खड़ा करवाया गया |

उक्त कार्यवाही में वन परीक्षेत्र जतारा के बन अमले के रूप में रियाजुद्दीन काजी वनपाल, शुभम पटेल वनरक्षक, विवेक बंशकार वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक, जालिम प्रजापति वनरक्षक, एवं स्थाई कर्मी अनिल द्विवेदी सम्मिलित रहे |इसके पूर्व दिनांक 7 जुलाई 2023 को वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ की सुनोनी और भडरा बीट अंतर्गत वन क्षेत्र में अतिक्रमण के वन अपराध प्रकरण क्रमांक 429/21 दिनांक 28/06/2023 में संलिप्त लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर पंजीयन क्रमांक MP36AA5175 जिसको आरोपी मौके से छुड़ाकर भगा ले गए थे |

उस ट्रैक्टर की बनअमले के द्वारा खोजबीन करके जब्ती की कार्रवाई 7 जुलाई 2023 को की गई | वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा प्रभारी टीकमगढ़ एवं बल्देवगढ़ की कार्रवाई से बन माफिया भयभीत एवं शकते में है |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...