कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर वरिष्ठजनों का किया सम्मान

ग्राम निबोरा में आयोजित हुई कांग्रेस की बैठक

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ की जतारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम निबोरा मे कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के फोटो चित्र पर दीप उज्जवल कर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर एवं कन्याओं के पैर पूजन से की गई। जिसके उपरांत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण करते हुए वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह टीकमगढ़, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर जतारा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वृक्षारोपण करते हुए जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रकृति को सुंदर बनाए रखने के लिए वृक्षों का होना अति आवश्यक है। इसलिए अपने जीवन में हर एक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी मतभेद भुलाकर मिशन 2023 को कामयाब बनाने में सभी कार्यकर्ता जुट जाएं। इसी प्रकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवीन साहू, सूर्यप्रकाश मिश्रा, आरआर बंसल, जगन्नाथ अहिरवार, पंकज अहिरवार ने वृक्षारोपण करते हुए अपनी बात सभी के समक्ष रखी।


दिग्विजय सिंह गौर का मनाया जन्मदिवस -

ग्राम निबोरा वासियों ने जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर के जन्म दिवस के अवसर पर उनका स्वागत करते हुए पुष्प मालाएं पहनाते हुए उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पंकज अहिरवार,आर आर बंसल, जगन्नाथअहिरवार, तुलसीदास प्रजापति,दुलीचंद अहिरवार,अवधेश सिंह, सीताराम पाल, हरगोविंद चढार सरपंच, महेश सिंह, आकाश साहू, पुष्पेन्द्र सिंह, अजीत यादव समेत अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...