अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लगातार तीसरे दिन चला रेंजर का बुलडोजर

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ अंतर्गत बरसों से व्याप्त अतिक्रमण की बेदखली की मुहिम अंतर्गत वन परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल अहिरवार के द्वारा अधिनस्थ स्टाफ के सहयोग से एवं मुख्य वन संरक्षक  वनवृत्त छतरपुर ,और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के मार्गदर्शन, एवं दिशा-निर्देशन के परिपालन में लगातार तीसरे दिन 13 जुलाई 2023 को वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ की मजना, और डिगोड़ा सर्किल की अतिक्रमण से प्रभावित बीटो में अतिक्रमण की बेदखली करते हुए तीन से चार जेसीबी को चलाकर अतिक्रमणकारियों के द्वारा वन क्षेत्र में बनाई गई पत्थर की दीवाल ,तार बाउंड्री  और बोई गई फसल को नष्ट करके ग्रामीणों को एवं उनके मवेशियों को निस्तार के लिए सुविधा प्रदान की गई |

 और फिर से 50 हेक्टर से अधिक वन क्षेत्र को अतिक्रमणकारी ,और वन  माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया गया |

 बेदखल किए गए अतिक्रमण क्षेत्र में कांटेदार,और हार्ड स्पीशीज के बीजों की बुवाई की गई |

बाइट 

*शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़ के द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों एवं शासन के दिशा निर्देश-अनुसार उनके रहते संपूर्ण वनक्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराकर वृक्षारोपण किया जाएगा, और जो भी अतिक्रमण कारी एवं वन माफिया उक्त कार्यवाही में दखल करेगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी*



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...