जसवंत नगर के जंगल में अतिक्रमण बेदखली के लिए चल गया रेंजर का बुलडोजर

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ की मजना बीट के जसवंत नगर जंगल के कक्ष क्रमांक P-67 A मै बरसों पुराने अतिक्रमण की बेदखली के लिए और वर्तमान में अतिक्रमणकारियों द्वारा छोटे-छोटे सागौन के पौधों को नष्ट करने के अतिक्रमण करने के प्रयास को विफल करते हुए शिशुपाल अहिरवार वन परीक्षेत्र अधिकारी जतारा अतिरिक्त प्रभारी टीकमगढ़ एवं बल्देवगढ़ के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में पुलिस बल के सहयोग से 50 से 60 वन विभाग की कर्मचारियों की उपस्थिति अतिक्रमणकारियों की खेतों में लगी फसल और बागड़ एवं तार फेंसिंग को नष्ट करके 2-2 जेसीबी चलाकर गहरे गड्ढे ,खाइयां, एवं ट्रेंच खोदकर कटीली झाड़ियों का बीज बोकर अतिक्रमणकारियों के चंगुल से लगभग 40 से 50 हेक्टर वन क्षेत्र को मुक्त कराया गया |

अतिक्रमण की उक्त कार्यवाही के दौरान अतिक्रमणकारियों के द्वारा लड़ाई झगड़े का प्रयास किया गया परंतु वन परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल अहिरवार की उपस्थिति और उनके नेतृत्व से किसी भी प्रकार का वाद विवाद उत्पन्न नहीं हो सका और ना ही कोई अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकी उक्त बेदखली की कार्रवाई के पहले ही वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा सुनियोजित तरीके से वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस  प्रशासन को उक्त बेदखली के संबंध में अवगत कराकर योजना तैयार करते हुए बेदखली की कार्रवाई की गई |

उक्त कार्रवाई के दौरान वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ के संपूर्ण बन अमले के साथ-साथ वन परिक्षेत्र जतारा एवं बल्देवगढ़ का अतिरिक्त स्टाफ एवं महिला बल शामिल रहा |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...