चेम्बर ऑफ कॉमर्स की इस पहल की सभी विज़िटर्स ने की भूरि-भूरि प्रशंसा

 सौर ऊर्जा क्रांति आंदोलन के अन्तर्गत आयोजित दो-दिवसीय ‘सोलर फेयर’ भव्यतम रूप में सफलता पूर्वक सम्पन्न

लकी ड्रॉ विजेताओं को मिले पुरस्कार

ग्वालियर, 23 जुलाई । म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा सौर ऊर्जा क्रांति आंदोलन के तहत ग्वालियर अंचल के व्यवसाईयों एवं उद्योगपतियों के साथ-साथ आम नागरिकों में सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने की दृष्टि से दिनांक 22 एवं 23 जुलाई को ‘चेम्बर भवन’ में आयोजित किए गए ‘सोलर फेयर’ अपने उद्देश्‍य की पूर्ति में शत प्रतिशत सफलता हासिल करते हुए, आज सम्पन्न हुआ । समापन अवसर पर ‘सोलर फेयर’ में शामिल हुए सभी स्टॉल संचालकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।

इस दो-दिवसीय आयोजन के अवसर पर फेयर का अवलोकन हेतु आने वाले प्रत्येक विजिटर्स का पंजीयन किया गया तथा एक लक्की कूपन भरकर, ड्रॉप बॉक्स में एकत्रित कर, फेयर की समाप्ति के अवसर पर लक्की ड्रॉ निकाले गए । इसके अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं पाँच सांत्वना पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई एवं इस अवसर पर उपस्थित सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए ।

MPCCI अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि MPCCI द्वारा प्रथम बार आयोजित ‘सोलर फेयर’ को लेकर उद्योगपतियों एवं व्यवसाईयों सहित आम नागरिकों में काफी उत्साह देखने को मिला है । साथ ही, सभी आगन्तुकों द्वारा चेम्बर ऑफ कॉमर्स की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई । ज्ञात रहे चेम्बर द्वारा इस प्राकृतिक ऊर्जा स्रोत से लाभांवित होने की दिशा में निरन्तर प्रयास किए जा रहे है । इन्हीं प्रयासों के अन्तर्गत चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा सेतु का कार्य करते हुए विभिन्न कम्पनियों के वेण्डर्स को एक छत के नीचे लाकर उपभोक्ताओं से रूबरू होने का अवसर प्रदान किया गया है ।

इस अवसर पर सोलर वेण्डर्स द्वारा बताया गया कि अभी ग्वालियर अंचल में जितने सोलर पैनल लगे हुए हैं, उसमें कम से कम 50 फीसदी और अधिक नवीन सोलर पैनल लगाए जाने की आवश्‍यकता है । साथ ही, इस सेक्टर में भविष्य की असीम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, ग्वालियर में और अधिक वेण्डर्स की आवश्‍यकता है ।

आज समापन कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में कार्यकारिणी सदस्यगण व सदस्य महानुभावों सहित विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि व शहर के आम नागरिक उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...