नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाने पहुंची किरण अहिरवार

कांग्रेस की सरकार में हर महिला को मिलेगा 500 में सिलेन्डर 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

जतारा। कांग्रेस पार्टी द्वारा क्षेत्र में नारी सम्मान योजना के फार्म भरे जा रहे है।कांग्रेस की प्रदेश महासचिव एवं एआईसीसी सदस्य किरण अहिरवार ने आज जतारा विधानसभा के ग्राम पंचायत कछियागुडा में महिलाओं के बीच पहुंच कर उनके फार्म भरवाऐ और काँग्रेस सरकार बनने पर योजनाओं के बारमें जानकारी दी।

 किरण अहिरवार ने कहाँ कि कमलनाथ जी की सरकार बनने पर हर माताओं और बहनों को हर माह 1500 रूपये और 500 में सिलेंडर उपलब्ध कराने का वचन दिये है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से महंगाई, बेरोजगारी से लोग परेशान है आज आप लोग संकल्प ले कि इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेके और कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनायें।


 किरण अहिरवार कछियागुडा में सबसे पहले शिव जी को प्रणाम कर ग्रामीण जनों की हालचाल ली इसके बाद भारी संख्या में उपास्थित महिलाओं के फार्म भरवाई। वहीं महिलाओं को बताया कि आज एक बहन, बेटी आप लोगों के बीच खडी है आप लोग मेरा साथ दे, महिलाएं से यह भी कहा कि एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष अपना मत का उपयोग करें, एकजुट होकर कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करे महिला हमेशा शक्तिशाली होती है अब हम सभी को मिलकर एकजुट होना होगा और नारी के सम्मान को रखने के लिए कांग्रेस की सरकार बनाना होगा वर्तमान समय से लम्बे समय से चली आ रही भाजपा ने झूठे वादे और लोगों को गुमराह कर रखा है महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है ,लेकिन अब समय वह नहीं रहा महिला शक्ति ईट का जवाब पत्थर से दें, यदि महिला शक्ति एक हो जाए तों सुनिश्चित अत्याचार बंद हो जायेगे और महिला स्वयं अपने आप को पूर्ण रूप से शाक्तिशाली और महान रहेगी।

इस बीच चंदेरा ब्लाक अध्यक्ष महेश चौरासिया, चंदेरा मडंलम अध्यक्ष दिनेश चौरासिया, केहर सिंह यादव, राघवेन्द सिंह बुंदेला, अमर सिंह यादव, अखिलेष प्रजापति, मानसिंह पाल, रवि सेन, शतेन्द सिंह बुंदेला, रवि यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ता उपास्थित रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर व्यापार मेला के सफल संचालन के संबंध में अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें : संभागीय आयुक्त मनोज खत्री

ग्वालियर 26 दिसम्बर । ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2024-25 के सफल एवं सुचारू संचालन के संबंध में मेला प्राधिकरण के अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ...