सिन्धु विद्यार्थी शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट ने बच्चो को बांटी पाठ्य पुस्तक सामग्री

28 वर्षो से ट्रस्ट समाज के कमजोर वर्गो के बच्चो के लिए  सामग्री वितरित करता आ रहा है- श्रीचंद बलेचा




   ग्वालियर / पूज्य सिंध हिन्दू जनरल पंचायत द्वारा गठित सिन्धु विद्यार्थी शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट ने  25 जुलाई मंगलवार को दोपहर 4 बजे महावीर भवन कंपू पर  कक्षा नर्सरी से 12 वी तक  के  समाज के कमजोर वर्ग के बच्चो को कापी किताब स्कूल बैग जूते मोजे और स्कूल ड्रेस स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया  गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मुख्य न्यासी श्रीचंद बलेचा और मीडिया प्रभारी अमर माखीजा ने बताया कि पिछले 28 वर्षो से ट्रस्ट समाज के कमजोर वर्गो के बच्चो के लिए यह सब सामग्री वितरित करता आ  रहा है ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद रोहिरा सचिव ओमप्रकाश छाबड़ा ने भी जानकारी दी कि यह 28 वा वर्ष है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लश्कर पूर्व के विधायक श्री सतीश सिकरवार विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल थे I  कार्यक्रम में पार्षद हरी पाल,अनिल साखला, जितेंद्र मुद्गल और सतीश बोहरे , पूर्व पार्षद सुधीर गुप्ता भी उपस्थित थे  कार्यक्रम का संचालन पंचायत महासचिव श्रीचंद पंजाबी और अमृत माखीजानी जी ने किया इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के संयुक्त अध्यक्ष भीष्म पमनानी सचिव मुकेश वासवानी, उपाध्यक्ष दिलीप हुंदवानी कोषाध्यक्ष निर्मल आइलानी  कार्यक्रम संयोजक गोपाल मोटवानी, विजय वलेचा, धनराज दर्रा, सुशील कुकरेजा, रमेश रुपानी, , नरेन्द्र  छबलानी, जय जय सिंघानी पंडित हरीश शर्मा जी, निर्मल बहिरानी,  रमेश जयसिंघानी,   ने सभी बच्चों को क्रमवार सामान दिया I

   आभार प्रकट श्री  धनराज दर्रा ने किया  I सभी अतिथियों को पंचायत की तरफ से स्मृति चिन्ह भी दिया I कार्यक्रम उपरांत भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गई थी  और जो बच्चे स्कूल की फीस जमा करने में असमर्थ हैं ट्रस्ट उनकी फीस भी जमा करता हे I  समाज का कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे यही ट्रस्ट का उद्देश्य है I

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...