सरपंच है सत्ता के नशे मे चूर,ग्रामीण और स्कूल के बच्चे कीचड़ मे निकलने को है मजबूर

अन्धेर नगरी चौपट राजा,टके सेर भाजी टके सेर खाजा

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

जतारा/हरकनपुरा-टीकमगढ़ जिले  की जतारा विधान सभा मे भ्रष्टचार इतना हावी है की कोई किसी की सुनने-सुनाने को तैयार ही नही है अधिकरीयो पर क्षेत्रिय नेताओ का इतना सरक्षण है की अधिकारी व कर्मचारी किसी को कुछ समझते ही नही है इनकी कितनी भी शिकायत कर लो इन्हे नेताओ के सरक्षण के चलते कोई फर्क ही नही पड़ता है यहाँ तो फिर वही बात हो गई की _अन्धेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी, टके सेर खाजा_ जतारा विधान सभा के अन्तर्गत  आने वाली जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत हरकनपुरा हमेशा से भ्रष्टचार के मामले मे नामजद रही है है यहाँ पर आपको बता दे की सरपंच सचिव से लेकर जनपद और जिला तक के कर्मचारियो और अधिकारीयों की साठ-गाठ के चलते सरकार की योजनाओ को बहुत ही अच्छे ढग से पलीता लगाया है व सरकारी राशि को बन्दर बाट कर आपस मे खा गये है और इसका खामयाजा बेचारे ग्रामीणो और स्कूल के बच्चो को भुगतना पड़ रहा है ग्राम मे एक भी सड़क य सीसी रोड ऐसा नही है जिससे बिना कीचड़ मे घुसे गाँव से बाहर निकला जा सके यदि कोई बीमार हो जाये तो उसको खटिया पर उठाकर ले जाना पड़ेगा ऐसी स्थिती ग्राम की सड़को की हो गई है लेकिन आज तक ना किसी अधिकारी का ध्यान यहाँ पर गया है और ना ही किसी पार्टी के नेता का ग्रामीणो का कहना है की नेता सिर्फ यहाँ वोट की भीख मांगने के लिये आते है इसके बाद कौन से लोक मे बिलीन हो जाते है कुछ कहा ही नही जा सकता है आपको बता दे की यहाँ देश का भविष्य कहे जाने वाले स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ मे सनते हुए स्कूल जाते है आये दिन कोई ना कोई इन कीचड़ भरे रास्तो मे गिरता रहता है। सरपंच रीता राय और  सचिव देवकी नंदन विश्वकर्मा के द्वारा नाली सफाई के लिये चालीस हजार रुपये के फर्जी बिल बनाकर डकार लिये गये गाँव की नाली कीचड़ से लवा लव भरी हुई है । उप सरपंच ने आरोप लगाते हुए बताया की सरपंच के पति ओम प्रकाश राय का कहना है की मे गाँव की सड़के नही सुधरवाऊगा सरकार मुझे इनमे मजदूरो के लिये इसका पैसा नही देती है मे पंचायत मे जीतने काम कराऊगा वो मशीनो से करवायेगे ऐसी शर्त सरपंच प्रतिनिधि रखते है गाँव की सड़को की स्थिति के बारे मे सरपंच के आलावा सचिव महेश प्रताप सिंह,उपयंत्री प्रियंका त्रिपाठी तो कभी पंचायत मे आती नही है उनके पति मनीष त्रिपाठी ही सारा काम संभालते है उनसे भी ग्रामीणो ने बात की तो उनके द्वारा भी कोई कार्य के लिये नही सुना गया ग्रामीणो ने नवागत कलेक्टर से उम्मीद लगाई है की जल्द से जल्द हमारी समस्या का निदान करे।

इनका कहना है-

आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है मैं इसकी जांच करवाता हूं इसमें जो सच्चाई होगी उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

- *सिद्ध गोपाल वर्मा*

-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलेरा व जतारा।

आप से मिली जानकारी के संबंध में जनपद सीईओ से बात करके तुरंत इसकी जांच करवाता हूं जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

डॉ.अभिजीत सिंह-अनुविभागीय अधिकारी जतारा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...