कछियागुडा ग्राम पंचायत की सीमा क्षेत्र में बनाए चंदेरा पंचायत ने नवीन तालाब

उपयंत्री ने बंद कमरे में किया सत्यापन,राशि का बंदरबांट

संकेतक पर कोई जानकारी नहीं लिखी गई

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

जतारा :- ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम पर है किंतु हम आपको ऐसा भ्रष्टाचार बताने जा रहे हैं जो सिर्फ कागजों में कर दिया गया और भुगतान कर राशि बंदरबांट कर ली गई है। जनपद पंचायत जतारा की ग्राम पंचायत चंदेरा ने ग्राम पंचायत कछियागुड़ा की सीमाक्षेत्र में एक नहीं दो-दो नवीन तालाबों का निर्माण कर भुगतान कर राशि भी निकाल कर खा ली है जबकि कार्य आज भी अधूरे पड़े हैं। ना तो ऐसी उपयंत्री ने देखा है और ना ही आज तक जांचा गया। ग्राम पंचायत कछियागुड़ा के वर्तमान सचिव से पत्रकारों ने जानकारी लेते हुए पूछा कि यह नवीन तालाब जोकि भरवारा हार में आधे अधूरे बनाए गए हैं इनका रिकॉर्ड में क्या नाम लिखा हुआ है और यह कार्य पूरे हुए कि नहीं हुए तो पंचायत सचिव सत्येंद्र सिंह जादौन ने बताया है की यह भले ही हमारी ग्राम पंचायत की सीमा क्षेत्र में बनाए गए हैं किंतु यह हमारे पंचायत द्वारा नहीं बनाए गए हैं और ना ही इनकी हमारी ग्राम पंचायत द्वारा अनुमति प्रदान की गई है।फिर भी ग्राम पंचायत चंदेरा के पूर्व सचिव और सरपंच ने मिलकर गलत तरीके से कार्य करा कर सत्यापन करा लिया है और कार्य आधा अधूरा है ना तो इसकी कोई अनुमति ली गई है और ना ही कोई एस्टीमेट के अनुसार कार्य किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जब हमारे संवाददाता टीम कार्य देखने पहुंची तो कार्य लगभग 3 साल पुराना लग रहा है जोकि बनाए गए संकेतक पर नाते इसकी जानकारी लिखी गई और ना ही राशि लिखी गई ऐसे में आखिर क्या समझा जाए।ग्राम पंचायत चंदेरा के निवासियों ने जिला पंचायत सीईओ एवं नवागत कलेक्टर टीकमगढ़ से जांच कर उचित कार्यवाही कर धनराशि वापस लेकर भ्रष्टाचार के तहत कार्यवाही करते हुए f.i.r. कराए जाने की मांग की है।

इनका कहना है-

भरवारा हार ग्राम पंचायत कछियागुडा में आता है किंतु यहां पर ग्रामपंचायत चंदेरा द्वारा नवीन तालाबों का निर्माण कराया गया है जो कि बिल्कुल अवैध है और इन पर जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाना उचित है।

- *सत्येंद्र सिंह जादौन* पंचायत सचिव कछियागुड़ा।


आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है इस संबंध में जनपद सीईओ से बात करके तुरंत जांच करवाता हूं जो भी तथ्य सामने निकल कर आते हैं उनके आधार पर ही कार्यवाही की जाएगी।

*डॉ.अभिजीत सिंह* -अनुविभागीय अधिकारी जतारा।


आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है मैं इसकी जांच करवाता हूं 2 दिनों में जांच हो जाएगी जो भी सच्चाई होगी उसके आधार पर कार्यवाही निश्चित की जाएगी।

*सिद्धगोपाल वर्मा*

मुख्य कार्यपालन अधिकारी

जनपद पंचायत जतारा एवं पलेरा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...