आंखों का तेजी से फैल रहा संक्रमण,फिर भी प्रशासन मौन

सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिदिन हो रहे संक्रमित

aapkedwar news-अजय अहिरवार 

चंदेरा//आई फ्लू नामक संक्रमण शहरों सहित ग्रामीण अंचलों में तेजी से पैर पसार रहा है। ग्राम चंदेरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद भी यहां कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं है ग्रामीणों की माने तो यहां डॉक्टर महीनों से नहीं आए हैं अस्पताल में आई फ्लू संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए के प्रशासन की ओर से कोई बंदोबस्त नहीं किए गए हैं। अभी तक ना तो डॉक्टर या स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई बचाव के लिए लक्षण कारण न इनसे बचाव की कोई व्यवस्था बनाई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदेरा में समस्त स्टाफ गांव का ही होने के कारण कोई कारगर कदम नहीं उठाए जाते हैं। ग्रामीणों की माने तो नाम बताने से परहेज करते हुए संकेतक भाषा में अपनी बात कहने का प्रयास करते हुए बताया है की ग्राम की ही स्टाफ नर्स है जो कि अपने घर से ड्यूटी के लिए तब तक नहीं आती हैं जब तक उन्हें अस्पताल से फोन नहीं पहुंच जाता कि कोई इलाज के लिए आया है। अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी बेलगाम है इसलिए इन पर कड़ी निगाह और कार्यवाही की जरूरत है।वैसे तो सरकारें स्वास्थ्य की रक्षा के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं और करोड़ों रुपए खर्च करने की योजनाएं बना रहे हैं किंतु धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदेरा आसपास के 15 से 20 गांव के लिए एकमात्र स्वास्थ्य की रक्षार्थ की दृष्टि से अस्पताल खोला गया है किंतु इन सभी गांव में लगातार तेजी से संक्रमण के कारण आई फ्लू फैल रहा जिसके लिए अभी तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं। फिलहाल ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द आई फ्लू के कारण लक्षण और उनके बचाव के लिए क्या कदम या दवा का प्रयोग किया जाना चाहिए जो कि स्वास्थ्य केंद्र लगाकर जनहित में एक कार्यक्रम संपन्न कराएं जिसमें सभी ग्रामों के लोगों की सहभागिता अनिवार्य रूप से होनी चाहिए और दबाओं का लगातार वितरण कार्य भी होना चाहिए।

इनका कहना है-

मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदेरा सहित सभी उप स्वास्थ्य केंद्र जो मेरे अंतर्गत 6 आते हैं उन सभी में दवाइयों और ड्रॉप की व्यवस्था कर दी गई है वहां लगातार हमारे डॉक्टर छबील गुप्ता जो कि चंदेरा के प्रभारी हैं और उनके साथ समस्त स्टाफ लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था देख रहे हैं।

डॉक्टर संजय कुशवाहा

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जतारा।

मैं लगभग 15 दिन से अधिकतर जतारा ही ड्यूटी कर रहा हूं एकाध दिन के लिए चंदेरा गया हूं मेरे द्वारा दवाइयों की सारी व्यवस्थाएं कर दी गई है ड्रॉप भी मंगवा लिए गए हैं सभी उप स्वास्थ्य केंद्र 6 में ही भिजवा दिए गए हैं और हमारा स्टाफ एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।

डॉक्टर छबील गुप्ता एमबीबीएस-

प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चन्देरा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...