वन परीक्षेत्र टीकमगढ़ अंतर्गत अतिक्रमण की रोकथाम एवं बेदखली के लिए शुरू की गई मुहिम

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा जैसे ही वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ और बल्देवगढ़ का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया गया वैसे ही लगातार वन अपराधों पर नियंत्रण एवं अंकुश रखने के लिए एक के बाद एक वाहन जब्ती की कार्रवाईया वन संरक्षक वन व्रत छतरपुर,एवं वनमंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा-निर्देशन में करते हुए, टीकमगढ़ बनपरीक्षेत्र अंतर्गत सुनोनी, भड़रा, मजना ,बछोड़ा ,विलगाए ,एवं लूहारगवा बीटो अंतर्गत बरसों से व्याप्त अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया जाकर उसकी रोकथाम,और बेदखली की योजना के तहत अपराधियों के नाम से पूर्व में दर्ज बन अपराध के आधार पर, एवं वनक्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने के कारण उनके विरुद्ध भारतीय अधिनियम 1927 की धारा 80 के तहत बेदखली के नोटिस जारी कराकर अतिक्रमणकारियों से वनक्षेत्र को मुक्त कराने के लिए गश्ती दलों का गठन करते हुए दिन-रात गस्ती कराते हुए अवैध अतिक्रमण पर नियंत्रण स्थापित किया जाकर आगामी समय के लिए वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जुताई एवं बुवाई के साथ-साथ कोई भी निर्माण कार्य ना होने पाए इसके लिए मुस्तैदी से वनक्षेत्र की चौकसी करते हुए वन क्षेत्र में बनाई गई अवैध झोपड़ियों एवं बागड़ों को नष्ट करते हुए वन क्षेत्र में चिन्हित किए गए अतिक्रमण स्थलों पर जेसीबी मशीन की सहायता से बड़ी-बड़ी गहरी नालियां ,एवं गड्ढे खुदवाकर प्रोसोपिस और बबूल के बीज का छिड़काव कराकर अतिक्रमण की रोकथाम की मुहिम शुरू की गई है |

जिसमें शिशुपाल अहिरवार वनपरिक्षेत्र अधिकारी जतारा के अतिरिक्त प्रभार वाली वनपरिक्षेत्र  जतारा ,एवं बल्देवगढ़ परीक्षेत्र के बनअमले की अतिरिक्त तैनाती इस कार्य के लिए की गई है ,जो लगातार वन क्षेत्र में बेदखली की कार्यवाही कर रहा है |

वन परिक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़ की उक्त कार्यवाही से वन माफियाओं में भय का माहौल व्याप्त है तो वहीं दूसरी ओर वन प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ रही है |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...