स्वच्छाग्रही संगठन ने नियमित कार्य नियमित बेतन के लिए विधायक डॉ शिशुपाल यादव को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ जिले की जनपद पंचायत  जतारा सीएफटी स्वच्छाग्रही संगठन मध्य प्रदेश द्वारा स्वच्छाग्रहि एवं संकुल सहजकर्ताओ को नियमित कार्य एवं निश्चित मानदेय प्रदान करने के संबंध में विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव  को  मुख्यमंत्री  के नाम ज्ञापन सौंपा संकुल सहजकर्ताओ को एव स्वच्छाग्रहियो को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतो मे 2 अक्तूबर 2014  से राज्य सरकार के आदेश पर नियुक्त किया गया था जिसमें कार्य स्वच्छ सोचालय निर्माण एवं स्वच्छता पर ग्रामीण लोगों को जागरुकता का कार्य अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ  प्रत्येक पात्र ब्यक्ति को दिलवाना है हमलोगों के द्वारा नियमित कार्य किया जा रहा है एव ग्राम पंचायतो को ODF कराया एव सरकार की महत्पूर्ण योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर हर पात्र ब्यक्ति को लाभ दिलवाने का कार्य किया जा रहा है एव वैश्विक महामारी covid 19 मे हमलोगों ने प्रत्येक ग्राम पंचायतो मे वैक्सीनेशन मे एवं लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार की महत्पूर्ण योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में ekyc सहित  ग्राम पंचायतो मे अधिक से अधिक बहनो को लाभ मिले  इस उद्देश्य को पूरा किया गया है हम सभी स्वच्छाग्रहियो का  उद्देश्य माननीय प्रधान मंत्री जी एवं राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी का सपना स्वच्छ भारत बनाना है जिसमें हम सभी लोग ग्राम पंचायत स्तर निरंतर प्रयासरत है उम्मीद है कि हम सभी को नियमित कार्य  नियमित वेतन मिलेगा इसी आशा के साथ माननीय विधायक जी आज ज्ञापन सौंपा जिसमें  ब्लॉक जतारा से स्वच्छाग्रही रामप्रसाद केवट मोहनगढ़ ,दिनेश यादव मजगुआं, मनीष राजा  परमार  दरगाह, विवेक अहिरवार नंदनवारा ,बृजेश साहू बनगाय,राजेश घोष पूनौल,नीरज सूत्रकार मोहनगढ़,मनोहर चढ़ार खाकरोन,वीर सिंह यादव कुवरपूरा,आकाश रिछारिया अचर्रा, सुरेंद्र सिंह यादव भोरगढ़ ,पुष्पराज् सिंह बुंदेला जगत नगर, मोहन लाल बंशकार दरगाह खुरद्द, अकलेश विश्वकर्मा दरगाह कला, निहाल यादव पडवार,रघुवीर यादव दिगौड़ा,आदि स्वच्छग्रही उपस्थित रहे I 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...