व्यापारी अपने कारोबार को कैसे ऑनलाईन करें, इस पर कार्यशाला आयोजित करेगा चेम्बर

चेम्बर भवन में समूहवार “चेम्बर संवाद” के तहत समूह क्रमांक-6 थोक किराना एवं समूह क्रमांक-7 खेरीज किराना व्यवसाय की बैठक आयोजित

ग्वालियर । मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) की नवीन टीम द्बारा व्यापार जगत की समस्याओं का संकलन करने के उद्देश्‍य से समूहवार बैठकों का आयोजन “चेम्बर संवाद” के रूप में प्रारंभ किया जा रहा है। आज समूह क्रमांक-6 थोक किराना व्यवसाय एवं समूह क्रमांक-7 खेरीज किराना व्यवसाय की बैठक ‘चेम्बर भवन` में सायं 4 बजे से आयोजित की गई। 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि व्यापार व उद्योग की समस्याओं का संकलन नवीन टीम द्बारा किया जा रहा है। व्यापार की समस्याओं के संकलन के उद्देश्‍य से समूहवार बैठकों के लिए “चेम्बर संवाद” कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। आपने कहा कि आप अपने व्यापार में जिन चुनौतियों/समस्याओं से संघर्ष कर रहे हैं, उनसे चेम्बर को भी अवगत करायें तो चेम्बर उस पर प्राथमिकता से कार्य करेगा। समस्या भेजने के लिए व्यापारी का चेम्बर सदस्य होना अनिवार्य नहीं है। 

बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि नवीन टीम द्बारा दो नवाचार “पड़ाव चेम्बर” औद्योगिक समस्याओं के लिए तथा व्यापारिक समस्याओं के लिए “चेम्बर संवाद” प्रारंभ किया गया है। इसका उद्देश्‍य आपसे प्राप्त समस्याओं/सुझावों का संकलन कर, उस पर तेजी से कार्य करना है। 

कार्यकारिणी समिति सदस्य-अनुराग गर्ग ने कहा कि ऑनलाईन नेटवर्क के कारण किराना व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। हम भी अपने कारोबार में ऑनलाईन खरीदी व बिक्री करना चाहते हैं किंतु किस एप्लीकेशन के तहत कार्य करेें। यह चुनाव नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि ऑनलाईन कार्य का अनुभव नहीं है और इसमें फ्रॉड की संभावना भी रहती है और व्यापारी अभी इसके लिए जागरूक नहीं है। 

कार्यकारिणी समिति सदस्य-दीपक श्रीचंद जैस्वानी ने कहा कि प्रोफेशनल टैक्स समीपवर्ती राज्यों में समाप्त हो गया है लेकिन मध्यप्रदेश में अब भी लागू है। यह समाप्त होना चाहिए। साथ ही, इलेक्ट्रोनिक कांटे के मेंटेनेंस  व फीस आदि में विसंगति का मुद्दा भी आपने बैठक में रखा। 

कार्यकारिणी समिति सदस्य-मुकेश गोयल ने बताया कि किराना व्यवसाय घट रहा है। इस पर चिंतन कर, कार्य होना चाहिए। 

कार्यकारिणी समिति सदस्य-अजय गोयल एवं सदस्य-मोहनलाल अग्रवाल ने दाल बाजार में जाम लगने पर मैनावाली गली से चार पहिया वाहन निकलने के कारण लगने वाले जाम की समस्या से अवगत कराया तथा मैनावाली गली मार्ग को चार पहिया वाहनों के लिए एकांकी मार्ग करने का सुझाव दिया। 

दाल बाजार व्यापार समिति के सचिव-विवेक जैन ने कहा समूहवार बैठक करने के लिए पदाधिकारियों को साधुवाद है। आपने एसोसिएशन के कार्यक्रमों के लिए व्हीआरएस सभागार की दरें कम किए जाने की बात कही। 

राहुल गोयल द्बारा मुरार के सदर बाजार में जाम की समस्या से अवगत कराया तथा इस समस्या के निराकरण कराए जाने की बात कही। 

अध्यक्ष महोदय ने बैठक में प्राप्त समस्याओं/सुझावों पर कहा कि ऑनलाइन बिजनिस पर चेम्बर द्बारा शीघ्र ही कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इलेक्ट्रोनिक कांटे के मेंटनेंस एवं फीस पर उपनियंत्रक, नापतौल विभाग से चर्चा की गई है। इस पर जानकारी प्राप्त होने पर कार्यवाही की जायेगी। प्रोफेशनल टैक्स को समाप्त किए जाने की मांग चेम्बर द्बारा प्रदेश के बजट सुझावों में की गई थी। इसे समाप्त करने की मांग पुन: की जायेगी। मैनावाली गली एवं मुरार के सदर बाजार में यातायात की समस्या पर कार्यवाही की जायेगी। मानसेवी सचिव द्बारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी सदर बाजार मुरार की यातायात समस्या को रखा गया है। 

बैठक के अंत में उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल द्बारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल सहित कार्यकारिणी समिति सदस्य-विपुल अग्रवाल, सदस्य-कमल अग्रवाल, शिवकुमार, संजय बंसल, मानस गोयल, सुनील गुप्ता, राजेन्द्र गोयल, सौरभ गुप्ता, राकेश गोयल, अंकित गुप्ता, दीपक गोयल, विशाल गुप्ता, गिरधारीलाल, अंकुर अग्रवाल, प्रवीण मंगल आदि उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...