टीकमगढ़ नवागत कलेक्टर अवधेश शर्मा ने किया जतारा तह्सील का औचक निरिक्षण

  अजय अहिरवार  aapkedwar news 

जतारा- टीकमगढ़ जिले मे पिछ्ले पाँच छह साल से रह रहे कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के द्वारा शायद ही कभी किसी तहसील या क्षेत्र का निरीक्षण किया गया हो जिसके परिणाम स्वरूप टीकमगढ़ जिले मे भ्रष्टचार सीमा से बाहर छाया हुआ है शिकायत करने पर बहुत ही कम शिकायतो का निराकरण हुआ है जिससे भ्रष्टाचारियो के हौसले बुलंद बने हुए थे लेकिन ये शायद पहली बार है की जिले मे कोई कलेक्टर आये और क्षेत्र या तह्सीलो का निरिक्षण करे यह वाकई ताज्जुब की बात है टीकमगढ़ के कलेक्टर अवधेश शर्मा के द्वारा पद भार संभालते ही उनके द्वारा सबसे पहले क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर क्षेत्र की जानकारी ली जा रही है लोगो मे कलेक्टर बदलने से एक नई उम्मीद जागी है की शायद अब उनको न्याय मिल सकेगा जिनका निराकरण पूर्व कलेक्टर नही कर सके उन समस्याओ का निराकरण अब हो सकेगा ऐसी उम्मीद लोगो ने नवागत कलेक्टर अवधेश शर्मा से लगाई है। आपको बता दे की जब से टीकमगढ़ मे नये एसपी रोहित कासवानी आये है तब से जिले मे अपराध काफी हद तक खत्म हुआ है टीकमगढ़ एसपी लोगो की उम्मीद पर खरे उतरते साबित हो रहे है ऐसी ही उम्मीद कलेक्टर साहब से भी लोगो ने लगाई है की वे लोगो की उम्मीद से ज्यादा खरे उतरेगे। इसी तारतम्य मे आज टीकमगढ़ के नये कलेक्टर अवधेश शर्मा के द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ जतारा तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक निर्देश दिये। और लोगो की समस्याओ को निपटाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये इस अवसर पर एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, एसडीएम जतारा डॉ. अभिजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...