हड्डियों की समस्या को लेकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

ग्वालियर 11 जुलाई वर्तमान युग की भागमभाग जीवन मे हम अपने शरीर की और ध्यान नही दे पाते है परिणामतः हड्डियों के दर्द या किसी भी अन्य समस्या से जुझते रहते है और आगे जाकर वह विकराल समस्या बन जाती है जो कई बार जानलेवा भी हो जाती है पुष्टिमार्गीय वललभ सेवा केंद्र द्वारा यह समस्या यदि है तो प्रारम्भिक अवस्था मे हीं पता चल जाये इसके लिए जो आज चेकअप केम्प लगाया है वह पुनीत कार्य है और आमजन मे जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है यह बात आज पुष्टिमार्गीय वललभ सेवा केंद्र द्वारा आयोजित एक स्वास्थ्य शिविर मे मप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहीं

इस अवसर पर उपस्तिथ विश्व हिन्दू परिषद क्षेत्रीय महिला प्रमुख विमला शुक्ला ने कहाँ की आज के युग मे आमजन इतना व्यस्त है की वह अपनी तरफ ध्यान नही दे पाता है इसलिए उनकी चिंता कर आज जो केम्प आयोजित किया गया है उसके लिए पुष्टिमार्गीय वललभ सेवा केंद्र की पूरी टीम धन्यवाद के पात्र है भविष्य मे ऐसे शिविर निरंतर जारी रहने चाहिए जिससे जागरूकता बढ़ेगी

कार्यक्रम के पूर्व पूज्यपाद रणछोड़ाचार्य जी प्रथमेश जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष ग्वालदास अग्रवाल उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा सचिव बृजकिशोर सिंघल के द्वारा किया गया

संस्था अध्यक्ष ग्वाल दास अग्रवाल ने पधारे सभी अतिथि का स्वागत करते हुए कहाँ की संस्था द्वारा सदैव इस और निरंतर इस तरह के केम्प लगाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते रहे है हम इस केम्प से इसकी जागरूकता भी बढ़ाते है की आम आदमी अपने खान पान के बदलाव से भी इन रोगों से दूर रह सकता है इस केम्प मे जाँच के बाद आपकी हड्डी मे कितनी और क्या कमजोरी आई है उसे हाईलाइट किया जाता है इसलिए इसे हड्डी गुणवत्ता शिविर कहा जाता है

इस अवसर पर अर्थोपेडिक सर्जन डॉ पुखराज गोड़ का सम्मान भी इस शिविर मे निःशुल्क सहयोग के लिए किया गया

कार्यक्रम के अंत मे संस्था के उपाध्यक्ष श्री श्याम सुंदर शर्मा ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर नरेश अग्रवाल माधव बंसल अंकित जैन आदि उपस्तिथ रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...