परिषद की अभियाचित बैठक में ‘गारबेज शुल्क’ के प्रस्ताव को पारित किया जाए- MPCCI

सभापति, नगर निगम परिषद मनोज सिंह तोमर एवं नेता प्रतिपक्ष हरिपाल को सौंपा ज्ञापन

शहर व शहरवासियों के हित में अवश्‍य ही ‘गारबेज शुल्क’ की दरों पर उचित निर्णय लिया जाएगा - मनोज सिंह तोमर, सभापति, नगर-निगम परिषद

ग्वालियर, 23 जुलाई । नगर-निगम परिषद की सोमवार, 24 जुलाई को आयोजित होने वाली अभियाचित बैठक में ‘गारबेज शुल्क’ के प्रस्ताव को पारित किए जाने की माँग को लेकर, आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मण्डल ने सभापति, नगर निगम परिषद श्री मनोज सिंह तोमर एवं नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल जी से उनके कार्यालय में भेंट कर, एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा ।

MPCCI के प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल शामिल थे ।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आज सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्वालियर शहर में लागू की गई ‘गारबेज शुल्क’ की दरें जो कि काफी अधिक होने तथा प्रदेश के अन्य बड़े शहर जैसे कि इन्दौर, भोपाल और जबलपुर से भी अधिक दरें होने के कारण चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा इसका प्रारम्भ से ही  विरोध किया जा रहा है । इस संबंध में पूर्व में आयुक्त, नगर-निगम, ग्वालियर एवं MPCCI के साथ आयोजित संयुक्त बैठक में गारबेज शुल्क की दरों को संशोधित किए जाने पर सहमति बन गई थी तथा सहमति के पश्‍चात्‌ एक प्रस्ताव भोपाल भी जा चुका है ।

पदाधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही तत्संबंध में MIC द्वारा भी गारबेज शुल्क की दरों का युक्तियुक्तकरण करके एक प्रस्ताव परिषद की स्वीकृति के लिए भेजा गया है, परन्तु उक्त प्रस्ताव को अभी तक नगर-निगम परिषद की बैठक में शामिल नहीं किया गया है ।

प्रतिनिधि मण्डल ने सभापति, नगर निगम परिषद श्री मनोज सिंह तोमर एवं नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल से माँग की कि गारबेज शुल्क के प्रस्ताव को कल आयोजित होने वाली अभियाचित बैठक में शामिल कर, इसकी दरों को कम से कम किए जाने के प्रस्ताव को पारित किया जाए, ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके । साथ ही, गारबेज शुल्क को सम्पत्ति कर से लिंक कर दिए जाने के कारण शहर के सम्पत्ति करदाता अपना वर्तमान वित्तीय वर्ष का सम्पत्ति कर 30 जून तक जमा नहीं करा पाएँ हैं । अतः गारबेज शुल्क की दरों में संशोधन के उपरान्त एक माह तक की अवधि 6% छूट के साथ सम्पत्ति कर जमा करने की दी जाए, जिससे संपत्ति करदाता इस छूट का लाभ उठाकर, अपना सम्पत्ति कर जमा कर सकें ।

इस अवसर पर सभापति, नगर निगम परिषद श्री मनोज सिंह तोमर एवं नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल ने चेम्बर के प्रतिनिधि मण्डल को आश्‍वस्त किया कि शहर एवं शहर के व्यवसाईयों व उद्योगपतियों के साथ-साथ आम नागरिकों के हित में अवश्‍य ही निर्णय लिया जाएगा और इसमें शासन के सहयोग की आवश्‍यकता होने पर परिषद से प्रस्ताव पारित कराकर, प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को विश्‍वास में लेकर व उनसे निवेदन कर, इसे राज्य सरकार से भी स्वीकृति दिलाई जाएगी । इस अवसर पर पार्षद, श्री अनिल सांखला भी उपस्थित थे ।

चेम्बर पदाधिकारियों को आज जब यह ज्ञात हुआ कि कल सोमवार को नगर-निगम परिषद की अभियाचित बैठक, तब उन्होंने सभापति महोदय से मिलने का आग्रह किया, जिस पर आज अवकाश होने के बावजूद भी अपना जलविहार स्थित कार्यालय को खुलवाकर, मिलने का समय दिया और सभी से काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...