टीकमगढ़ जिले में सुरक्षा सैनिक भर्ती कैम्प 25 से 8 सितम्बर तक

विकासखण्ड जतारा में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 25 को

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

मध्यप्रदेश हे राज्य आजीविका मिशन के द्वारा डीडीयू-जीकेवाई अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन करने के निर्देश दिये गये हैं। इसीक्रम में जिले के समस्त विकासखण्डों में एक-एक विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत कैपिटल सुरक्षा गार्ड ऐजेन्सी हैदराबाद के द्वारा टीकमगढ़ जिले में 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इसीक्रम में विकासखण्ड जतारा के लिये 25 अगस्त को जनपद पंचायत सभाकक्ष जतारा में, विकासखण्ड पलेरा के लिये 29 अगस्त को जनपद पंचायत सभाकक्ष पलेरा में, विकासखण्ड बल्देवगढ़ के लिये 6 सितम्बर को जनपद पंचायत सभाकक्ष बल्देवगढ़ में तथा विकासखण्ड टीकमगढ़ के लिये 8 सितम्बर को जनपद पंचायत सभाकक्ष टीकमगढ़ में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

कैपिटल सुरक्षा गार्ड ऐजेन्सी हैदराबाद में चयन हेतु 300 रूपये का पंजीयन शुल्क एवं चयन उपरान्त प्रशिक्षण सेंटर पर उपस्थिति के समय प्रशिक्षण शुल्क 8000-12500 रूपये (यूनिफार्म, प्रशिक्षण सामग्री एवं भोजन आवास हेतु) स्वयं प्रतिभागी को जमा करना होगा। प्रशिक्षण के लिये सिंगरौली भेजा जायेगा, जहां एक माह का आवासीय प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त कैम्प हेतु कैपिटल सुरक्षा गार्ड ऐजेन्सी हैदराबाद से कम्पनी के प्रतिनिधि श्री आशीष अरजरिया मो. 9752908184 द्वारा भर्ती प्रक्रिया की जायेगी।

सुरक्षा गार्ड भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 10वीं तथा सुपरवाईजर के लिये स्नातक, उम्र 18 से 35 वर्ष, ऊंचाई 165 सेमी. से 172 सेमी. से ऊपर, वजन 50 किलो तथा सीना 80 से 85 से.मी. के बीच हो, वे आवेदन कर सकते है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...