सिंधु वेलफेयर सोसाइटी ने किया 322 छात्र-छात्राओं का सम्मान

 




ग्वालियर / शहर की अग्रणीय  सामाजिक संस्था सिंधु वेलफेयर सोसाइटी ने स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर 15 अगस्त को चेंबर ऑफ कॉमर्स में सिंधी समाज के छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  दक्षिण विधायक श्री प्रवीण पाठक थे, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शबाना रेहान प्रिंसिपल लिटिल एंजेल्स हाई स्कूल और विशेष आमंत्रित अतिथि मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल थे l 

 कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया इसके साथ ही सिंधु आदर्श बल मंदिर स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया संस्था संस्थापक श्री चंद बलेचा और संस्था के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अमर  माखीजा ने बताया कि संस्था पिछले 38 वर्षों से प्रतिवर्ष 15 अगस्त को सिंधी समाज के  छात्र-छात्राओं के 10th और 12th की परीक्षा में 75%  से अधिक एवं डिग्री कोर्स में प्रथम श्रेणी के अंक आते हैं उनको सम्मानित किया जाता है  इस बार भी 322 छात्र-छात्राओं को यह सम्मान मिला I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...