महाराज बाड़ा क्षेत्र में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों से व्यापारियों एवं आमजन को हो रही परेशानी

 MPCCI ने स्मार्ट सिटी CEO को लिखा पत्र 



ग्वालियर 1 अगस्त,23। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) द्बारा महाराज बाड़ा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी द्बारा किये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों से व्यापारियों एवं आमजन को हो रही परेशानियों पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर को पत्र लिखा है। 

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीपनारायण अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि शहर में पिछले कई वर्षों से महाराज बाड़ा में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। निश्‍चित रूप से जब कोई विकास कार्य या सौंदर्यीकरण का कार्य होता है तो शहरवासी उसका स्वागत करते हैं लेकिन वहीं कार्य की गति अत्याधिक विलंबित हो जाये तो वह आमजन की तीव्र नाराजगी का कारण भी बनते हैं और असुविधाजनक भी हो जाते हैं, जो सरकारों की सेहत के लिए भी उचित नहीं माना जा सकता है, वहीं विभाग के प्रति लोग अच्छा नजरिया नहीं रखते हैं। महाराज बाड़ा के सौंदर्यीकरण के संदर्भ में भी आमजन का लगभग ऐसा ही अनुभव है। 

पत्र में उल्लेख किया गया है कि गत दिवस म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (एमपीसीसीआई) की मासिक कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह मुद्दा जोर-शोर से छाया रहा और लगभग 100 से अधिक उपस्थित सदस्यों के द्बारा एकमत से इस सौंदर्यीकरण कार्य के प्रति उक्त उल्लेखित विचार व भावनायें व्यक्त की गईं। 

महाराज बाड़ा सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर पार्किंग का अभाव है और महाराज बाड़ा क्षेत्र में लगभग 2 वर्ष से अधिक समय से पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसके पूर्ण होने की आज भी कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई गई है। 

महाराज बाड़ा क्षेत्र में टाउन हॉल के सामने जो पेडस्ट्रियन जोन बनाया गया है, उस जोन से वाहनों की आवाजाही को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया था जिससे उत्पन्न होने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों से केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपीसीसीआई के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर 24 जून को बताया था। उसके बाद भी आज दिनांक तक उस जोन के संशोधन का कार्य चालू नहीं हुआ है जबकि इस कार्य करने के लिए अधिकतम 15 दिन का समय निर्धारित किया गया था। 

महाराज बाड़ा क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस की तरफ जो पेडस्ट्रियन जोन बनाया गया है वहां पर पथ विक्रेताओं ने पूरा पेडस्ट्रियन जोन घेर लिया है, जिसकी वजह से सुभाष मार्केट, नेहरू मार्केट व नजरबाग मार्केट  के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है, जिसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और करोड़ों रूपये खर्च कर किया गया सौंदर्यीकरण किसी भी रूप से सुंदर नहीं दिख रहा है। 

महाराज बाड़ा क्षेत्र में शासकीय मुद्रणालय को इण्डस्ट्रियल म्यूजियम बनाने का निर्णय लिया गया है जिसका काम भी बहुत ही कछुआ गति से चल रहा है और उसके लिए माधवगंज की तरफ जाने वाले मार्ग को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिस पर बमुश्किल वाहनों की आवाजाही हो रही थी।

महाराज बाड़ा क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वायरिंग को अंडर ग्राउण्ड करने का निर्णय लिया गया है। निश्‍चित रूप से यह क्षेत्र की सुंदरता में चार चाँद लगायेगा लेकिन अन्य विभागों से बात करने के उपरांत यह महसूस होता है कि स्मार्ट सिटी का पुलिस, नगर निगम, पी.एच.ई., बिजली विभाग आदि से कोई सामंजस्य नहीं है क्योंकि जब ट्रैफिक जाम होता है और ट्रैफिक विभाग से संपर्क किया जाता है तो उनके द्बारा यह अनभिज्ञता जाहिर की जाती है कि कब, कौन सा कार्य किस तरह से हो रहा है, इसकी न तो उनके पास कोई सूचना होती है और न ही किसी तरह से जानकारी कार्य करने से पहले शेयर की जाती है। इसका प्रमुख उदाहरण 31 जुलाई की सुबह बाड़ा स्थित छोटे हनुमान मंदिर के सामने एक ट्रक स्मार्ट सिटी द्बारा किसी कार्य के लिए सड़क खोदने एवं उसको बंद करने के बाद उसमें उक्त ट्रक जिसके ऊपर बड़े-बड़े गमले जैसी चीज लदी हुई दिखाई दे रही थी, उसका एक पहिया सड़क में फंस गया था जिसको देखकर ऐसा प्रतीत होता रहा था कि वह ट्रक सुबह 8-9 बजे के आसपास आया है।

आश्‍चर्यजनक पहलू यह है कि वह ट्रक सारा दिन रात्रि तक फंसा रहा, जिससे महाराज बाड़ा की ओर दौलतगंज से जाने वाला मार्ग बंद हो गया। जनकगंज से आने वाला मार्ग बंद हो गया और माधवगंज से बाड़ा आने वाला मार्ग बंद हुआ। इससे आमजन में, व्यापारियों में बहुत नाराजगी है क्योंकि कोई भी विकास कार्य जब प्रारंभ किया जाए और उस पर निरंतर कार्य चलता रहे तो लोग सहयोग करते हैं और परेशानियों को भी सहन करते हैं, लेकिन इसके विपरीत कोई विकास कार्य चालू कर दिया जाये जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो और कार्य चालू करने के बाद उस पर कोई कार्य नहीं हो रहा हो, तो वह ऐसी जानकारी के जन्म लेने का कारण होता है। 

एमपीसीसीआई ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि बाड़ा क्षेत्र में एक बार एक तरफ सारे विकास कार्य पहले पूर्ण कराये जाएं और जब वह कार्य पूर्ण हो जायें, तभी दूसरी दिशा में कार्य प्रारंभ किये जायें साथ ही, स्मार्ट सिटी द्बारा किये जा रहे कार्यों में व्याप्त कमियों को दूर किया जाए जिससे व्यवसायियों एवं आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...