जिले में सड़‌कों से आवारा गौवंश को गौशालाओं में भेजा जा रहा है

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

   टीकमगढ़ / कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार जिले में सड़‌कों से आवारा गौवंश को गौशालाओं में भेजा जा रहा है। इसके तहत सड़कों से आवारा गौवंश को व्यवस्थित करने के लिये प्रत्येक मार्ग पर आने वाली ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों को मुनादी करा कर जानकारी दी जा रही है कि अपने-अपने पशुओं को बाँध कर रखें। इसके बाद भी पशु सड़क पर बैठते हैं तो उनको गौशालाओं में भेजा जायेगा। 


जिले की क्रियाशील गौशालाओं में उनकी क्षमता अनुसार गौवंश रखे गये हैं एवं उनमें टैगिंग का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अतिरिक्त गोवंश को व्यवस्थित करने के लिये ग्राम स्तरीय गोठान के लिये जगह चिन्हित की जा रही है। 


कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देशानुसार नगरपालिका क्षेत्र टीकमगढ़ के 123 गौवंश को नजदीकी गौशालाओं में पहुँचाया गया है। साथ ही नगरपालिका टीकमगढ़ द्वारा 13 सदस्यीय प्रशिक्षित दल द्वारा रस्सियों, चारा, वाहन इत्यादि लेकर पास की गौशाला में अच्छे तरीके से पहुँचाया जा रहा है। इस अभियान में नगरवासियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सभी कृषक आवारा गौवंश को व्यवस्थित करने में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...