व्यापारियों को ऑनलाइन व्यापार के गुर सिखाने लिए वर्कशॉप आयोजित करेगा एमपीसीसीआई

चेम्बर भवन में समूहवार “चेम्बर संवाद” के तहत समूह क्रमांक-10 थोक सोना-चांदी व्यवसाय एवं समूह क्रमांक-11 खेरीज सोना-चांदी व्यवसाय की बैठक आयोजित



ग्वालियर 8 अगस्त। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) की नवीन टीम द्बारा व्यापार जगत की समस्याओं का संकलन करने के उद्देश्‍य से समूहवार बैठकों का आयोजन “चेम्बर संवाद” के रूप में प्रारंभ किया गया है। आज समूह क्रमांक-10 थोक सोना-चांदी व्यवसाय एवं समूह क्रमांक-11 खेरीज सोना-चांदी व्यवसाय की बैठक ‘चेम्बर भवन` में सायं 4 बजे से आयोजित की गई। 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी टीम द्बारा नवाचार के रूप में व्यापार व उद्योग की समस्याओं का संकलन करने का कार्य प्रारंभ किया है। व्यापारिक समस्याओं के संकलन के उद्देश्‍य से समूहवार बैठकों के लिए “चेम्बर संवाद” कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। वहीं उद्योगपतियों की समस्याओं के लिए ‘पड़ाव चेम्बर` किया जा रहा है। आपने कहा कि हर व्यापार की समस्याएं अलग-अलग होती हैं, इसलिए यह बैठकें की जा रही हैं। सर्राफा व्यवसाय से संबंधित जो समस्याएं व सुझाव आज की बैठक में प्राप्त होंगे, उस पर हम निरंतर कार्य करेंगे। 

बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि हमारी टीम किस प्रकार से व्यापार-उद्योग के लिए त्वरित गति से कार्य करे, इस पर मंथन कर यह बैठकें प्रारंभ की हैं। चेम्बर संवाद का मूल उद्देश्‍य आपकी समस्याओं का संकलन कर, उस पर कार्यवाही करना है। आपके द्बारा हॉलमार्क पर ज्वेलर्स जागरूकता  कार्यक्रम करने की मांग की थी। वह विगत 11 जुलाई को किया जा चुका है। आपके सुझावों से हमें कार्य करने की दिशा से मिलती है। 

पूर्व उपाध्यक्ष-पारस जैन ने कहा कि हमें व्यापार के नये तरीकों को अपनाना पड़ेगा तभी भविष्य में व्यापार को सुरक्षित रख पायेंगे हॉलमार्क को हमें अपनाना चाहिए। आपने कहा कि ऑनलाईन व्यापार की ओर भी हम बढें लेकिन इसमें सावधानी बहुत रखना होगी क्योंकि इसमें हैकर्स से परेशानी होती है। आपने शहर के बाजारों में पार्किंग की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हमें अपने स्वयं तथा स्टाफ के वाहनों को दुकान के बाहर न रखते हुए निर्धारित पार्किंग में रखना चाहिए ताकि ग्राहक को हमारे संस्था के आगे पार्किंग का स्पेस उपलब्ध हो सके। 

कार्यकारिणी समिति सदस्य-अभिषेक गोयल सन्नी ने कहा कि धारा-411 व 412 से व्यापारियों को परेशान किया जाता है। इसका हल ढूंढना चाहिए तथा छोटे व्यापारी भी हॉलमार्क की तरफ बढें इसके लिए बैंकों से उनकी पूंजीगत सहायता मिले इसके प्रयास होना चाहिए। बैंक छोटे व्यापारियों को लोन देने से बचते हैं। मुख्य बाजारों तथा चौराहों पर प्रशासन के जो कैमरे बंद हैं, उन्हें चालू किया जाना चाहिए। 

कार्यकारिणी समिति सदस्य-अजित जैन ने कहा कि सर्राफा व्यवसायियों की समस्याएं कॉमन हैं। 

कार्यकारिणी समिति सदस्य-लक्ष्मीनारायण गर्ग ने कहा कि पार्किंग की समस्या के चलते व्यापार प्रभावित हो रहा है। 

कार्यकारिणी समित सदस्य-दीपेश अग्रवाल ने बताया कि सर्राफा बाजार में ट्रैफिक स्टाफ पर्याप्त न होने से परेशानी है, यदि स्टाफ को बढा दिया जाए तो यातायात की समस्या नहीं रहेगी। 

कार्यकारिणी समिति सदस्य-रवि जैन ने कहा कि नवदुर्गा से लेकर दीपावली तक नवयुवक सर्राफा संघ द्बारा आकर्षक विद्युत व्यवस्था की जाती है। इसके लिए विद्युत रियायती दर पर मिलना चाहिए। साथ ही, साहूकारी लायसेंस को बनवाने तथा रिन्यू कराने दोनों में फीस एक समान है। लायसेंस रिन्यू कराने पर फीस कम होना चाहिए व साहूकारी लायसेंस की अवधि को बढाया जाना चाहिए। 

कार्यकारिणी समिति सदस्य-दीपक जैन ने कहा कि सर्राफा बाजार में स्थायी पार्किंग बड़ी समस्या है, इसका निदान होना चाहिए। 

सर्राफा संघ लश्‍कर के अध्यक्ष-पुरूषोत्तम जैन द्बारा धारा-411 एवं 412, बाड़ा पर विकास कार्य चलने से सर्राफा बाजार के प्रभावित होने, हुण्डी, स्टेट बैंक के कर्मचारियों का व्यवहार, फ्रॉड लेन-देन व सर्राफा बाजार में स्थायी पार्कैिंग की समस्या पर कार्यवाही करने की बात कही। 

सर्राफा संघ मुरार के अध्यक्ष-हरिओम गांगिल जी ने मुरार में पार्किग की जगह न होने से व अतिक्रमण के कारण व्यापार चौपट होने की समस्या से अवगत कराया। 

सर्राफा संघ उपनगर ग्वालियर के अध्यक्ष-जवाहन जैन ने बताया कि कई व्यापारी ऑनलाइन कार्र्येां को नहीं कर पाते हैं इसके लिए चेम्बर द्बारा उन्हें प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। साथ ही, व्यापारियों को छोटे-छोटे बिलों की भी ऑनलाइन बिलिंग करना पड़ रही है। इसमें राहत देते हुए 5 हजार रूपये तक की बिलिंग ऑफलाइन करने का प्रावधान होना चाहिए। 

बैठक में राजेन्द्र जैन, आलोक जैन, प्रेमनारायण अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार रखे। 

अध्यक्ष ने बैठक में प्राप्त समस्याओं/सुझावों पर कहा कि प्राप्त समस्याओं के निदान के लिए चेम्बर सक्रिय रूप से कार्य करेगा। आपने कहा कि धारा-411 व 412 की समस्या के निदान के लिए हमें ज्वेलरी विक्रय करने वाले के पहचान पत्र व उसकी संपूर्ण जानकारी अपने पास रखना चाहिए साथ ही उसको पेमेंट चैक से दें इससे व्यापारी सुरक्षित रह सकते हैं। टाउन हॉल की तरफ 7.50 मीटर रोड छोड़े जाने के लिए प्रशासन द्बारा कार्यवाही की जा रही है इसके लिए पत्थर को काटकर उसमें केमिकल भरकर वाहन को चलाये जाने की ट्रायल की जा रही है। सफल होने पर शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर, यहां से ट्रेैफिक को निकाला जायेगा। व्यापारियों को ऑनलाइन व्यापार करने के गुर सिखाने व सायबर अपराधों से बचने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा। आज की बैठक में प्राप्त सभी समस्याओं/सुझावों पर संबंधितों को पत्र प्रेषित कर, कार्यवाही की जायेगी। 

बैठक के अंत में उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल द्बारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल सहित महेश कुमार जैन, संजय जैन, विमलचंद जैन, हेमंत कुमार जैन, नारायण बृजवासी, ऋषभ कोठारी, अंकित जैन, दिनेश अग्रवाल, नवीन मित्तल, भरत कुमार सुखीजा, उधवदास, गोविंद खण्डेलवाल, आशीष जौहरी, अनंत जैन, उमेशचंद्र गोयल, अशोक गुप्ता, रामकुमार, दिव्यांश अग्रवाल, महेश सुखीजा, पवन सोनी, मुकेश स्वर्णकार सहित काफी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...