वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा प्रभारी टीकमगढ़ के सफल नेतृत्व में दो नीलगाय का किया गया रेस्क्यू

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



टीकमगढ़ /  7 अगस्त की शाम को विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ एवं जतारा की सीमा के मध्य दीगोड़ा, पनियाराखेरा, और लिधौरा परिक्षेत्र सहायक व्रत अंतर्गत राजस्व ग्राम वैदउ, और देगोड़ा हार के पास एक पट्टे की भूमि में बिना जगत के बने कुएं में दो नीलगाय गिर गए हैं जिसकी सूचना के आधार पर तत्काल वन परिक्षेत्र टीकमगढ़ और वन परिक्षेत्र जतारा की दो-दो टीमों का गठन करके,रेस्क्यू एक्सपर्ट के साथ मौके से जेसीबी मशीन को भेजा गया, जिसके बाद लगभग 4 से 5 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं में गिरे हुए-2 नीलगाय वनप्राणियों को सुरक्षित बाहर निकालकर रेस्क्यू करके जंगल में स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ा गया |

उक्त कार्रवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधि,और ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा |

वहीं वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा एक-दूसरे के क्षेत्र का मामला होकर रेस्क्यू करने से बचने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन  तेजतर्रार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा प्रभारी टीकमगढ़ शिशुपाल अहिरवार के द्वारा नेतृत्व करते हुए टीकमगढ़ और जतारा के स्टाफ को कड़क निर्देश देते हुए उक्त रेस्कु को सफलतापूर्वक कराया गया |जिसमें वन परीक्षेत्र जतारा के 01 दर्जन से अधिक और बन परिक्षेत्र टीकमगढ़ के 8 से 10 कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे और कुए मैं फसी हुई 2 नंग वन्यप्राणी नीलगाय का सफल रेस्क्यू अपने वरिष्ठ अधिकारी के दिशा-निर्देशन, और मार्गदर्शन में किए  दोनों नीलगाय को सुरक्षित जंगल में स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ा गया |उक्त रेस्क्यू से सभी ग्रामीण वन विभाग के कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए नजर आए |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...