वन विभाग टीकमगढ़ के वनरक्षक को मिला पुलिस से न्याय वन माफिया के विरुद्ध हुई FIR

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 टीकमगढ़ l विगत दिनों वनपरिक्षेत्र अधिकारी जतारा अतिरिक्त प्रभारी वनपरीक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़ शिशुपाल अहिरवार के द्वारा मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों से सूचना के साथ-साथ टीकमगढ़ की मबई बीट नंबर दो के वनक्षेत्र से वीडियो एवं फोटो प्राप्त होने पर वन अपराधों की रोकथाम हेतु कार्यालय के पत्र क्रमांक के 1511दिनांक 14/08/23 के माध्यम से वनपरिक्षेत्र टीकमगढ़ के समस्त स्टाफ एवं उड़न दस्ता डल टीकमगढ़ के स्टाफ की ड्यूटी अवैध उत्खनन एवं अवैध अतिक्रमण की जांच हेतु लगाई गई थी |

जिसके परिपालन में दिनांक 19 अगस्त 2023 को उड़नदस्ता दल टीकमगढ़ के वनरक्षक श्री नरेंद्र नायक अपने साथी सुखदेव मिश्रा वनरक्षक के साथ उक्त वनक्षेत्र में कार्रवाई के लिए जा रहे थे |

 तभी दिनांक 19 अगस्त 2023 को कारी के वन माफिया दिनेश यादव पिता श्रीराम यादव के द्वारा उक्त वनरक्षक को गाली गलौज एवं धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई थी |जिसके पश्चात नरेंद्र नायक के द्वारा वनपरिक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़ को लिखित में कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन दिनांक 19/08/ 2023 प्रेषित किया गया था |जिसके पश्चात वनपरिक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़ शिशुपाल अहिरवार के द्वारा संबंधित थाने के थाना प्रभारी से बात करते हुए एवं अपने कार्यालय से पत्र क्रमांक 1530 दिनांक 19/08/23 जारी करते हुए वनमाफिया के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु अनुरोध किया गया था |

जिसके पश्चात थाना प्रभारी थाना देहात जिला टीकमगढ़ के द्वारा वनपरिक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़ एवं नरेंद्र नायक वनरक्षक के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए वनमाफिया दिनेश यादव पिता राम यादव निवासी कारी के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण(FIR) क्रमांक 0310 दिनांक 20/08/23 भारतीय दंड संहिता की धारा 353,186,341,294,506  के तहत दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया |

उक्त कार्यवाही से वनमंडल टीकमगढ़ के सभी रेंज के वन अमले में उत्साह एवं वन सुरक्षा के प्रति लगन देखी जा रही है | क्योंकि इसके पूर्व भी वनपरिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल अहिरवार के द्वारा जतारा अंतर्गत रसूखदार वन माफियाओं के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराते हुए वन अपराधों पर अंकुश लगाया गया था |

जिसको आगे जारी रखते हुए जुलाई माह में टीकमगढ़ रेंज की भड़रा बीट के अंतर्गत वन विभाग से अवैध अतिक्रमण में सनलिप्त ट्रैक्टर को वन माफियाओं के द्वारा छुड़ाकर ले जाया गया था |

 जिसके बाद वन विभाग के माध्यम से पुलिस को आवेदन देने पर अपराधी के द्वारा स्वयं से कार्यवाही के डर एवं भय के कारण वन अपराध में जप्त ट्रैक्टर को 7 जुलाई 2023 को मामौन डिपो में स्वयं से खड़ा कर दिया गया था |

 वर्तमान में वनमंडल टीकमगढ़ अंतर्गत वन अपराधों की रोकथाम की कार्रवाई दिन-रात की जा रही है | जिसमें संपूर्ण वनअमला अपना सतत योगदान दे रहा है |







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...