राज्य मंत्री राहुल सिंह ने 67वीं संभाग स्तरीय प्रतियोगिमा का किया शुभारंभ

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग तथा वन राज्य मंत्री श्री राहुल सिंह के मुख्य आतिथ्य में पुलिस परेड ग्राउण्ड टीकमगढ में 67वीं संभाग स्तरीय बालक/बालिका हॉकी, सॉफ्टवॉल, जूडो, पिट्टू प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। राज्य मंत्री श्री राहुल सिंह ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम ससत्या, जनप्रतिनिधि,  श्री अभिषेक खरे (रानू), रक्षित निरीक्षक श्री मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री शक्ति खरे, श्री रामलखन पारासर, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री एसडी अहिरवार, पीटीआई श्री देवेन्द्र शेषा, श्री संतोष मिश्रा, श्री रामेश्वर रजक, श्री मुहम्मद अल्ताफ सहित संबंधित अधिकारी तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

67वीं संभाग स्तरीय बालक/बालिका प्रतियोगिता में सागर संभाग के सागर, छतरपुर, पन्ना, दमोह एवं टीकमगढ़ जिले के लगभग 700 खिलाड़ियों ने हॉकी, सॉफ्टवॉल, जूडो, पिट्टू प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। आज खेले गये खेलों में हॉकी के मैचों में पहला मैच सीनियर वर्ग बालक मंे सागर ने छतरपुर को 1-0 गोल के अंतर से हराया। साथ ही टीकमगढ़ ने पन्ना को 3-0 गोल के अंतर से हराया। इसी प्रकार मिनि वर्ग में टीकमगढ़ ने सागर को 3-1 से हराया। बालिका वर्ग में केवल सागर एवं टीकमगढ़ जिले की टीमों ने ही भाग लिया।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...