टाउन हॉल की ओर 7.50 मीटर रोड का कार्य 15 सितम्बर तक होगा पूर्ण : नीतू माथुर स्मार्ट सिटी CEO

 

MPCCI का प्रतिनिधिमण्डल स्मार्ट सिटी सीईओ से मिला

ग्वालियर। टाउन हॉल की ओर 7.50 मीटर रोड प्रारंभ किए जाने को लेकर मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) का प्रतिनिधिमण्डल आज स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर से मिला।

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी द्वारा महाराज बाड़े पर टाउन हॉल के सामने पेडेस्टल जोन बनाकर वाहनों के लिए मार्ग बंद कर दिया गया था। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की मांग पर 7.50 मीटर का मार्ग वाहनों को देना तय किया गया था। 

इस संबंध में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमण्डल ने आज स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर से मुलाकात की एवं टाउन हॉल की ओर 7.50 मीटर मार्ग खोले जाने को लेकर जो पत्थर कटिंग का कार्य किया जा रहा है, उस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने की मांग की ताकि महाराज बाड़ा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके और इस कार्य की वजह से व्यापारियों के व्यापार पर जो प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, उसमें राहत मिल सके। 

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमण्डल द्बारा रखी गई बातों को स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने गंभीरता से सुना तथा आश्वस्त किया कि टाउन हॉल की ओर 7.50 मीटर मार्ग खोले जाने के कार्य की समय सीमा 15 सितंबर तय की गई है और इस कार्य को समय सीमा में पूर्ण कर लिया जायेगा। 

प्रतिनिधिमण्डल के आग्रह पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्बारा सायं 7 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं महाराज बाड़ा क्षेत्र के व्यवसायियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर, कार्य का अवलोन किया गया। 

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष-सुरेश बंसल व्यवसायी-संदीप वैश्‍य, श्‍याम रोहिरा, गोपाल छावड़ा, रोशन गाबरा, कपिल लुधियानी, राकेश कुमार, मयंक अग्रवाल आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...