थाना प्रभारी चंदेरा की बड़ी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ 8 किलो गांजा सहित युवक गिरफ्तार

अजय अहिरवार aapkedwar news   

चंदेरा-आजकल थाना प्रभारी चंदेरा अंकित दुबे कार्यवाहियो को लेकर सुर्खियो मे बने हुए है अवैध धन्धा करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाहियो को लेकर क्षेत्र की जनता सूकून की साँस ले रही है तो वही जिले के एस पी रोहित कासवानी व थाना प्रभारी चंदेरा अंकित दुबे का धन्यवाद कर रही पुलिस महा निरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ क्रय एवं विक्रय परिवहन के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कासवानी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना चंदेरा प्रभारी अंकित दुबे द्वारा आज दबिस देकर ग्राम नुना पुलिया वाले हार से आरोपी लालसिंह पिता रामस्वरूप उम्र 56 साल निवासी नुना के अधिपत्य के खेत से 8 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त कर व आरोपी लाल सिंह को मौके पर से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चंदेरा  अंकित दुबे,सहायक उप निरीक्षक हरि सिंह यादव,सहायक उप निरीक्षक  करन सिंह, आरक्षक गणेश,विकाश मौबे,राजवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

प्रबिस नगर कीजे सब काजा,हृदय राखि कौशलपुर राजा

नए साल का आगाज आप चाहे ' प्रबिस नगर कीजे सब काजा,हृदय राखि  कौशलपुर राजा का सुरन कर कीजिये या  कहिये या "बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्र...