अजाक्स के फर्जी मतदान के आधार पर कराये गये भेदभाव पुर्ण चुनाव को शुन्य घोषित कर पुनः चुनाव कराये जावें : सोनू दौदेरिया

ग्वालियर/ सोनू दौदेरिया अजाक्स सदस्य जिला गवालियर मै 30 जुलाई 2023 को होने वाले चुनाव के लिए जिला अध्यक्ष प्रत्याशी रहे सोनू दौदेरिया एवं अजाक्स सदस्य, सीताराम खरे, गुलाब घारौन, इंजीनियर वीरू करोसिया, अरूण सोनवाल,ताराचंद पवार  ,प्रमोद करोसिया ,रवि करोसिया, भोला गौहर, रिक्की करोसिया, गजेन्द्र ,प्रेम छात्रे, करोसिया ,मनीष , रवि गौहर, विनोद पटेल,देव ,नरेश खरे, लव पारूचे, दिलीप रणवीर,बबलू भैरूआ , शैलेन्द्र सांरया ,विकास डागौर, आदि अजाक्स सदस्यों ने प्रांतीय अध्यक्ष जे एन कांसोटिया तथा प्रांतीय महासचिव एस एल सूर्यवंशी एवं गौतम पाटिल व फर्म सोसायटी रजिस्टार मध्य प्रदेश एवं श्रीमान कलेक्टर ग्वालियर को चुनाव निरस्त कर शून्य घोषित करने की मांग को लेकर पत्र भैजे जा चुके है ज्ञात रहे कि चुनाव मै 22 जुलाई से ही चुनाव अधिकारीयो के द्वारा मनमानी की जा रही थी जिसकी शिकायत पूर्व मै ही की गई थी उक्त  नेताओं ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति मै वताया है की अजाक्स सदस्यों के पत्रो पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है यदि सीघ्र चुनाव को निरस्त कर शून्य घोषित नहीं किया गया तो ग्वालियर के अजाक्स सदस्यो को आंदोलन के लिए वाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं शासन की और प्रांतीय पदाधिकारीयों की होगी तथा प्रांतीय पदाधिकारीयों को ग्वालियर मै नही घुसने दिया जायेगा और काले झण्डे दिखाकर उनका विरोध किया जायेगा I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...