थाना प्रभारी चंदेरा अंकित दुबे की लगातार कार्यवाहीया स्थाई वारंटी इनामी को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

चंदेरा-जब से चंदेरा प्रभारी के रूप मे अंकित दुबे ने पद भार संभाला है तब से अपराधियो मे हड़कंप मचा हुआ है थाना प्रभारी अंकित दुबे के द्वारा लगातार कार्यवाहीया की जा रही है इससे अपराधियो की नीद उड़ गई है यदि इसी प्रकार कार्यवाहियो का सिलसिला चलता रहा तो अपराधी  अपराध छोड़ने को मजबूर होगे या फिर ये क्षेत्र छोड़ देगे क्षेत्र के लोग जिले के पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कासवानी और थाना प्रभारी चंदेरा अंकित दुबे की खूब सराहना कर रहे है अंकित दुबे चंदेरा थाना क्षेत्र मे अपने फर्ज को लेकर बिल्कुल खरे उतर रहे है इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कासवानी के निर्देशन मे स्थाई वारंटीयो को पकड़ने के लिये धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी चंदेरा अंकित दुबे के द्वारा आज प्रकरण क्रमाक 0345/2015 के स्थाई वारंटी सूरज पिता वैजनाथ आदिवासी उम्र 30 साल निवासी चंदेरा के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था जिसको गिरफ्तार कर न्यायालय जतारा मे पेश किया गया। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी अंकित दुबे,सहायक उप निरीक्षक हरिसिंह यादव,आरक्षक रामचंद्र नायक,काशीराम,विकाश मौबे की सराहनीय भूमिका रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं का ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं महिलाएं ?

दुनिया की राजनीति में महिलाएं ही ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं ? इस यक्ष प्रश्न का उत्तर कोई  दे नहीं पाया है ,यहां तक कि खुद महिल...