अजय अहिरवार aapkedwar news
पलेरा-आम आदमी के लिये सरकारी किसी काम काज की जानकारी लेने के लिये सूचना का अधिकार ही एकमात्र हथियार है जिससे एक आम आदमी सरकारी कामो की सत्यापित प्रति प्राप्त कर सकता है और ये जानकारी प्राप्त कर सकता है सरकार के द्वारा जो योजना चलाई गईं हैं इसमे कितने रुपये की राशि स्वीकृत की गई है ऐसी सरकारी सभी कामो की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त की जा सकती है और एक यह आम आदमी के लिये संविधानिक अधिकार भी है। लेकिन संविधान को ताक पर रखकर अधिकारी खुद के द्वारा किये या अधीनस्थ कर्मचारियो द्वारा कराये गये सरकारी कार्यो मे भृष्टाचार की पोल खुल जाने के भय से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने से कतरा रहे है मामला यही नही रुकता जब इनके वरिष्ठ अधिकरीयो को भी आवेदन दिया जाता है तो वो भी गोल माल घुमाने से नही चूकते है इससे यहाँ सवालिया निशान बन जाते है की भृष्टाचार मे कही ना कही वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल है और इस प्रकार एक आम आदमी को सरकारी किसी काम की जानकारी नही मिल पाती है और कर्मचारी भृष्टाचार करने मे मस्त है।
ऐसा ही मामला जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम हरकनपुरा मे देखने को मिला है जहाँ के वर्तमान उपसरपंच को पंचायत के कामो की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत माँगनी पड़ रही है सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत के किसी भी काम की जानकारी ना तो किसी निर्वाचित पंच को दी जा रही है और ना ही उप सरपंच को ग्राम पंचायत हरकनपुरा के उप सरपंच अजय अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया की सरपंच सचिव पंचायत मे महिने मे एक दो बार ही आते है बाकी के सारे काम काज अपने घर पर बैठ कर करते है किसी काम की जानकारी भी हम लोगो को नही देते है तो मेरे द्वारा सूचना अधिकार के तहत आवेदन ग्राम पंचायत मे,जनपद पलेरा मे,जिला टीकमगढ़ मे, भी लगाया गया है लेकिन आज तक कोई भी जानकारी मुझे प्राप्त नही हुई उप सरपंच अजय अहिरवार ने आरोप लगाते हुए बताया की इसका कारण यही है की सरपंच सचिव के द्वारा कामो की राशि मे जो गोलमाल हुआ है इसमे जनपद पंचायत पलेरा के अधिकारी भी शामिल है इस लिये जानकारी दिलाने मे आना कानी कर रहे है। पंचायतो की सम्बन्धित शिकायते और जाँच कार्य भार के प्रभारी( बी पी ओ)के पद पर पदस्थ करन्जू अहिरवार को भी इसके बारे अवगत कराया लेकिन बीपीओ साहब भी जानकारी नही दिला पा रहे है सरपंच सचिव के घोटालो पर परड़ डालने मे लगे हुए है।
इनका कहना है
पंचायत के कामो की जानकारी पंचायत से लो यदि वो नही दे रहे तो हम क्या कर सकते है।
*बीपीओ-करन्जू अहिरवार जनपद पंचायत पलेरा*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें