चंदेरा थाना प्रभारी अंकित दुबे की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत का परिवहन करते हुए टेक्टर ट्रॉली की जप्त

     अजय अहिरवार aapkedwar news

चंदेरा- जबसे टीकमगढ़ मे पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी ने पदभार संभाला है तब से रेत माफिया हो या अवैध शराब बैचने वाले हो सबके मन मे एक अलग ही भय बना हुआ है अपराधो पर भी समय सीमा मे  अंकुश लग रहा है पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी टीकमगढ़ जिले के लिये मील का पत्थर साबित हो रहे है आज चंदेरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है महानिरीक्षक सागर जोन सागर के द्वारा चलाये जा रहे अवैध रेत का परिवहन के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम ससत्या जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्ग दर्शन मे थाना चंदेरा प्रभारी अंकित दुबे चौकी प्रभारी जेवर डीपी गौतम के द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुए एक लाल रंग के महिन्द्रा टेक्टर ट्रॉली को मय रेत के जप्त किया गया और टेक्टर चालक खैमचन्द्र कुशवाहा पिता हरनारायण कुशवाहा निवासी विजरावन उम्र 23 साल के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है आपको बता दे की लम्बे समय से पुलिस की आंखो मे धूल झोककर हरकनपुरा पंचायत के विजरावन हार के नाले से इन लोगो के द्वारा  रेत का परिवहन किया जा रहा था चंदेरा थाना प्रभारी और जेवर चौकी प्रभारी के द्वारा ग्राम हरकनपुरा मे गुलशन के द्वार के पास से महिंद्रा कंपनी का लाल रंग के टेक्टर जिस पर रजिस्ट्रेशन नं अंकित नही है को जप्त किया गया। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी चंदेरा उप निरीक्षक अंकित दुबे,जेवर चौकी प्रभारी डीपी गौतम,आरक्षक लाखन ,राजकुमार कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...